/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/16/Shivraj-Kamalnath-18.jpg)
शिवराज सिंह-कमलनाथ
मध्य प्रदेश के सतना में 13 साल के विकास प्रजापति की अपहरण के बाद हत्या की घटना पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है, इसस आत्मा हिल गई है. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कमलनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
यह भी पढ़ेंः किसान के बेटे ने 11 सेकेंड में पूरी की 100 मीटर दौड़, केंद्रीय खेल मंत्री ने भेजा बुलावा, दिया यह आश्वासन
शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'सतना में मासूम की अपहरण बाद हत्या की घटना हृदय विदारक है. आत्मा हिल गई. पहले भी सतना में दो मासूम भाइयों की अपहरण के बाद हत्या हुई थी, लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती. प्रदेश में कानून-व्यवस्था कहीं नहीं है. सरकार अब तो आंखें खोलो. कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे ?'
सतना में मासूम की अपहरण बाद हत्या की घटना हृदय विदारक है। आत्मा हिल गई। पहले भी सतना में दो मासूम भाइयों की अपहरण के बाद हत्या हुई थी, लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती। प्रदेश में कानून-व्यवस्था कहीं नहीं है। सरकार अब तो आंखें खोलो। कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे?
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 18, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, 'क्या आमजन, क्या पत्रकार, क्या पुलिस! सब डरे हुए हैं. अपराधी खुलकर खेल रहे हैं. इंदौर में पत्रकार को चाकू के दम पर लूट लिया गया. चारों तरफ हाहाकार मचा है. अपराधियों में कानून का जरा भी भय नहीं रह गया है. कमलनाथ जी मेरा मध्यप्रदेश ऐसा तो नहीं था! आपने प्रदेश को बर्बाद कर दिया.'
क्या आमजन, क्या पत्रकार, क्या पुलिस! सब डरे हुए हैं। अपराधी खुलकर खेल रहे हैं। इंदौर में पत्रकार को चाकू के दम पर लूट लिया गया। चारों तरफ हाहाकार मचा है। अपराधियों में कानून का जरा भी भय नहीं रह गया है। कमलनाथ जी मेरा मध्यप्रदेश ऐसा तो नहीं था! आपने प्रदेश को बर्बाद कर दिया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 18, 2019
यह भी पढ़ेंः इंदौर 'आंखफोड़' कांड में बड़ी कार्रवाई, अस्पताल का लाइसेंस रद्द, मरीजों का इलाज कराएगी सरकार
बता दें कि सतना में शुक्रवार को घर से स्कूल के लिए निकले विकास प्रजापति का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस की छानबीन के बाद विकास का शव उसके गांव के 25 किलोमीटर दूर एक कुएं में मिला. इसके पहले भी जिले के चित्रकूट और नागौद में दो मासूम बच्चों की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी.
यह वीडियो देखेंः