किसने किया मध्य प्रदेश को बर्बाद ? ट्विटर पर भिड़े शिवराज सिंह और कमलनाथ

मध्य प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री कमलनाथ आमने सामने आ गए हैं.

मध्य प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री कमलनाथ आमने सामने आ गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
किसने किया मध्य प्रदेश को बर्बाद ? ट्विटर पर भिड़े शिवराज सिंह और कमलनाथ

शिवराज सिंह चौहान-कमलनाथ

मध्य प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री कमलनाथ आमने सामने आ गए हैं. दो दिग्गज नेताओं के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिला है. कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा कि जिस मध्य प्रदेश को आपने (शिवराज सिंह) ने मुझे बर्बादी की कगार पर लाकर सौंपा था, मैं उसे दुरुस्त करने में पूरी तत्परता से लगा हूं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः नरसिंहपुर में कुख्यात अपराधी विजय यादव और उसका साथी ढेर, कांग्रेस नेता की हत्या में था शामिल

दरअसल, सतना में 13 साल के विकास प्रजापति की हत्या के मामले में शिवराज सिंह ने दुख जताते हुए कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाए थे. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'सतना में मासूम की अपहरण बाद हत्या की घटना हृदय विदारक है। आत्मा हिल गई। पहले भी सतना में दो मासूम भाइयों की अपहरण के बाद हत्या हुई थी, लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती। प्रदेश में कानून-व्यवस्था कहीं नहीं है। सरकार अब तो आंखें खोलो। कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे?'

शिवराज सिंह ने आगे लिखा, ''क्या आमजन, क्या पत्रकार, क्या पुलिस! सब डरे हुए हैं. अपराधी खुलकर खेल रहे हैं. इंदौर में पत्रकार को चाकू के दम पर लूट लिया गया. चारों तरफ हाहाकार मचा है. अपराधियों में कानून का जरा भी भय नहीं रह गया है. कमलनाथ जी मेरा मध्यप्रदेश ऐसा तो नहीं था ! आपने प्रदेश को बर्बाद कर दिया.' 

यह भी पढ़ेंः सतना में अपहरण के बाद 13 साल के बच्चे की हत्या, पिता से मांगी गई थी 10 लाख की फिरौती

शिवराज सिंह के इस ट्वीट का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्विटर पर भी जवाब दिया है. कमलनाथ ने लिखा, 'शिवराज जी, यह वही मध्यप्रदेश है जो आपने मुझे बर्बादी की कगार पर लाकर सौंपा था. कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति में, अपराधों में, दुष्कर्म में, बेरोजगारी में, कुपोषण में, युवाओं की बेरोजगारी में नंबर वन बनाकर छोड़ा था.' 

मुख्यमंत्री ने अन्य ट्वीट में लिखा, 'मात्र 8 माह में ही मैं आपके द्वारा सौंपी इस बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने में पूरी तत्परता से लगा हूं. आपकी सरकार के समय लगे दागो को धोने में लगा हूं. आप विश्वास रखें , अगले 5 वर्ष में ऐसा मध्यप्रदेश बनाऊंगा कि आपको अपने 13 वर्ष के कार्यकाल पर शर्म आयेगी.'

Source : Dalchand

madhya-pradesh shivraj-singh-chauhan Kamal Nath
      
Advertisment