शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में पट्टे की जमीन को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने रविवार को सीहोर में जनजातीय लोगों को वनाधिकार पट्टों का वितरण करते हुए कहा कि गरीबों के लिए ही तो सरकार होती है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
shivraj singh

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Photo Credit : ANI)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने रविवार को सीहोर में जनजातीय लोगों को वनाधिकार पट्टों का वितरण करते हुए कहा कि गरीबों के लिए ही तो सरकार होती है. गरीब आदिवासियों को अगर पट्टा किसी ने दिया है तो भाजपा सरकार ने दिया है. जिनके दिसंबर 2006 के पहले से कब्जे़ हैं सबको पट्टा देने का काम किया जाएगा.

Advertisment

दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि चुनाव आयोग का काम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना है न कि राज्य सरकारों को कथित भ्रष्टाचार के लिए अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने का निर्देश देना. सिंह ने यह टिप्पणी चुनाव आयोग द्वारा मध्य प्रदेश सरकार को चार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने के लिए कहने के कुछ दिनों बाद शनिवार को पत्रकार वार्ता में की.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की एक रिपोर्ट में 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान राज्य में अनधिकृत और बेहिसाब नकदी लेनदेन में सरकारी कर्मचारियों की प्रथम दृष्टया भूमिका की ओर इशारा किया गया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश सरकार को यह निर्देश दिये थे.

सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि हमें इस बात का दुख है कि चुनाव आयोग, जिसे निष्पक्षता से काम करना चाहिए. किसी भी अच्छे प्रजातंत्र की व्यवस्था में केन्द्रीय चुनाव आयोग की निष्पक्षता संदेह से परे होना चाहिए. इस मामले में नहीं लगता कि यह संदेह से परे है, क्योंकि उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है, जिनका चुनाव संचालन में कोई लेना देना नहीं था. 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव कैसे कराना है, वहीं तक उसकी सीमाएं हैं। किस अधिकारी पर भ्रष्टाचार का प्रकरण, ये निर्देश देने का अधिकार चुनाव आयोग का नहीं है. मैं केन्द्रीय चुनाव आयोग से आग्रहपूर्वक कहूंगा कि आपकी निष्पक्षता पर संदेह नहीं होना चाहिये, लेकिन इस प्रकार के आदेश होंगे, तो संदेह होगा.

Source :

MP CM Shivraj Singh Chauhan lease land madhya-pradesh-news
      
Advertisment