Advertisment

MP विधनसभा चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट का विस्तार, मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों की एंट्री

विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है. आज शाम मंत्रिंडल विस्तार होने की संभावना है. इसमें तीन नए चेहरों को शामिल किया जाएगा. महाकौशल, विंध्य क्षेत्र पर भाजपा का मुख्य फोकस है.

author-image
Prashant Jha
New Update
shivraj singh chouhan

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार का आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. मंत्रिमंडल विस्तार में तीन विधायकों को जगह मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है.  राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच हुई मुलाकात के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि 25 अगस्त (शुक्रवार) की शाम मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. मंत्रिमंडल में तीन मंत्रियों की जगह खाली है. शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले जिन नामों की चर्चा है, उनमें ज्योतिरादित्य  सिंधिया के किसी समर्थक का नाम नहीं है. सियासी गलियारों में चर्चा थी कि मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया गुट के विधायक को जगह दी जाएगी. 

मंत्रिमंडल में ये हो सकते हैं शामिल
शिवराज कैबिनेट के भावी मंत्री के तौर पर राजेंद्र शुक्ल, गौरी शंकर बिसेन और राहुल लोधी का नाम सुर्खियों में है. राजेंद्र शुक्ल विंध्य में बीजेपी का चेहरा हैं. वहीं, गौरीशंकर बिसेन का दबदबा महाकोशल प्रांत में है. जबकि राहुल लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं. बीजेपी की लोधी वोटबैंक पर भी नजर है. लोधी समाज को अपने पक्ष में करने के लिए राहुल लोधी पर बीजेपी दांव लगाना चाहती है. 

यह भी पढ़ें: कारगिल में बोले राहुल गांधी, लद्दाख के लोगों के DNA में ही प्यार और मदद करना है

विंध्य में राजेंद्र शुक्ल का प्रभाव

राजेंद्र शुक्ल विंध्य में बीजेपी का प्रमुख चेहरा हैं. शुक्ल रीवा सीट से चार बार विधायक चुने गए हैं. शुक्ल पहली बार 2003 में विधायक चुने गए थे. उसके बाद से वो लगातार चुनाव जीत रहे हैं. बीजेपी ने 2018 में विंध्य के रीवा जिले की सभी आठ सीटों पर कब्जा जमाया था. इसमें राजेंद्र शुक्ल की भूमिका अहम थी. माना जाता है कि रीवा कभी अर्जुन सिंह की वजह से कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, लेकिन राजेंद्र शुक्ल ने 2003 में यहां कमल खिलाकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था. राजेंद्र शुक्ला पहले भी मप्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं. 

बीजेपी के कद्दावर नेता हैं बिसेन

गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से 7वीं बार के विधायक चुने गए हैं. वे 1985, 1990, 1993 और 2003 में विधायक चुने गए. इसके अलावा बिसेन 1998 और 2004 में लोकसभा का चुनाव भी जीते. उन्हें तीन बार मध्य प्रदेश बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया गया. वह मध्य प्रदेश में कई बार मंत्री भी रह चुके हैं. बिसेन विधानसभा की कई समितियों के सदस्य और सभापति भी रह चुके हैं. 

Source : News Nation Bureau

rajendra shukla gauri shankar bisen Shivraj Cabinet Shivraj cabinet expansion mp assembly elections mp assembly elections 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment