केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन का कार एक्सीडेंट, जानिए कैसी है हालत

महाआर्यमन सिंधिया दो दिवसीय शिवपुरी प्रवास पर थे. सोमवार को अपने दौरे के दूसरे दिन वे कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे.

महाआर्यमन सिंधिया दो दिवसीय शिवपुरी प्रवास पर थे. सोमवार को अपने दौरे के दूसरे दिन वे कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Maharyaman Scindhia accident

Maharyaman Scindhia accident

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया शिवपुरी दौरे के दौरान एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. यह घटना उस समय हुई जब वे जनता का अभिवादन कर रहे थे. अचानक ब्रेक लगने से उन्हें सीने में चोट आई, जिसके बाद उन्हें एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisment

कैसे हुआ एक्सीडेंट

मिली जानकारी के अनुसार, महाआर्यमन सिंधिया दो दिवसीय शिवपुरी प्रवास पर थे. सोमवार को अपने दौरे के दूसरे दिन वे कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इसके बाद वे कॉलेज ग्राउंड में चल रही एक क्रिकेट प्रतियोगिता का निरीक्षण करने भी गए. इस दौरान वे अपनी गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर समर्थकों और स्थानीय लोगों का अभिवादन कर रहे थे.

अचानक ब्रेक लगाते ही सीने में लगी चोट

इसी बीच अचानक ड्राइवर ने तेज ब्रेक लगा दिए. झटका इतना जोरदार था कि महाआर्यमन का सीना गाड़ी के अगले हिस्से से टकरा गया. शुरुआत में चोट को गंभीर नहीं माना गया और उन्होंने अपना कार्यक्रम जारी रखा. वे निर्धारित आयोजनों में शामिल होते रहे और लोगों से मुलाकात भी की. लेकिन, शाम होते-होते उनके सीने में दर्द बढ़ने लगा.

तुरंत अस्पताल का किया रुख

इसके बाद सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए महाआर्यमन तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन किया और जरूरी मेडिकल जांच की. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है.

अभी कैसी है हालत

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, फिलहाल महाआर्यमन सिंधिया की हालत स्थिर है और किसी तरह की गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. प्रशासन और उनके करीबी लगातार स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं. फिलहाल चिकित्सकों की सलाह के अनुसार उन्हें पूरी तरह आराम दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: महाआर्यमन बने एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष, पिता के साथ गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : सीएम यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

Jyotiraditya Scindhia
Advertisment