/newsnation/media/media_files/2024/11/28/ZOFWkoBP0CH3RzAEWr7q.jpg)
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दबंगों का आतंक देखने को मिला. यहां एक दलित को युवक की पीट-पीटकर जान ले ली गई. आरोप है कि इस वारदात को गांव के सरपंच ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि खेत में सिंचाई को लेकर गांव के सरपंच का एक दलित युवक से विवाद हो गया, जिसके बाद दबंगों ने पाइप और लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह पीट दिया. उसे गंभीर रूप में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में सरपंच पद्म सिंह धाकड़ और उसके परिजनों का खेत में सिंचाई के लिए पानी को लेकर 27 साल के युवक से विवाद हो गया. जिसके बाद सरपंच ने अपने दबंगों के साथ मिलकर उसे खेत में पानी पहुंचाने वाले पाइप और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
ये है पूरी वारदात
मृतक युवक की पहचान नारद जाटव के रूप में हुई है, जो कि ग्वालियर जिले के दौरान गांव का निवासी है. युवक अपनी मामी विद्या जाटव के घर पर खेत में पानी लगवाने आया था. जब वो मंगलवार को मामी के खेत में पानी दे रहा था, उसी दौरान खेत पर सिंचाई को लेकर सरपंच पद्म सिंह धाकड़, उसके परिजन बेताल धाकड़, जसवंत, अवधेश, मोहरपाल, अंकेश और दाखा बाई तथा विमल धाकड़ उससे झगड़ा करने लगे और गाली-गलौज पर उतर आए और फिर बाद में पीट-पीटकर मार डाला.
परिजनों ने लगाया ये आरोप
मृतक के भाई का कहना है कि मेरा भाई नारद जाटव इंदरगढ़ आया था. यहां हमारे नाना की जमीन है. खेत पर बोर के पानी को लेकर सरपंच और उसके परिजनों ने मेरे भाई को पीट-पीट कर मार दिया.
सरपंच समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं इस मामले में सुभाषपुरा थाना प्रभारी संजीव दुबे ने कहा कि इंदरगढ़ में बोर के पानी को लेकर विवाद हुआ था. मृतक के भाई ने रिपोर्ट लिखवाई है कि मेरे भाई नारद को सरपंच पद्म सिंह धाकड़ और उसके परिजनों ने पीट-पीटकर मार दिया. इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है.