MP: शिवपुरी पुलिस का एक्शन, 6.21 करोड़ रुपये की चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

Shivpuri: शिवपुरी जिले में यह पहला बड़ा मामला नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल कोलारस थाना क्षेत्र में भी 3.49 करोड़ रुपये मूल्य की 17 किलोग्राम चरस बरामद की गई थी.

Shivpuri: शिवपुरी जिले में यह पहला बड़ा मामला नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल कोलारस थाना क्षेत्र में भी 3.49 करोड़ रुपये मूल्य की 17 किलोग्राम चरस बरामद की गई थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Shivpuri arrested with drugs

Shivpuri arrested with drugs Photograph: (News Nation)

Crime News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 38 वर्षीय व्यक्ति के पास से 6.21 करोड़ रुपये मूल्य की चरस जब्त की है. यह कार्रवाई शुक्रवार को देहात थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

Advertisment

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने मीडिया को बताया कि देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई के नेतृत्व में एक टीम ने संदीप सिंह नामक आरोपी को रोका. उसकी तलाशी लेने पर दो थैलों में रखे 60 पैकेट बरामद हुए, जिनमें कुल 30.295 किलोग्राम चरस मिली. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की नई खरीदी गई किआ कार भी जब्त कर ली.

नेपाल से जुड़ा कनेक्शन

पूछताछ में संदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि उसे यह चरस लखनऊ के एक ट्रक चालक से मिली थी. बताया जा रहा है कि यह चालक हाल ही में नेपाल टमाटर लेकर गया था और वहीं से नशीला माल लाया था. पुलिस अब इस नेटवर्क के पीछे जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

पहले भी पकड़ा गया है आरोपी

अधिकारियों के अनुसार संदीप सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही लंबा है. कुछ महीने पहले उसे गुना जिले में 650 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया था और जेल भेजा गया था. हालांकि, वह फिलहाल जमानत पर बाहर था. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ अन्य गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि ड्रग्स तस्करी जैसे मामलों में आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी.

जिले में लगातार हो रही बरामदगी

शिवपुरी जिले में यह पहला बड़ा मामला नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल कोलारस थाना क्षेत्र में भी 3.49 करोड़ रुपये मूल्य की 17 किलोग्राम चरस बरामद की गई थी. वहीं इस साल अब तक जिले में करीब 10.55 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाएं और अवैध शराब जब्त की जा चुकी है.

अब तक बरामद नशे का जखीरा

पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक जिले में 30.29 किलोग्राम चरस, 1,294.85 ग्राम स्मैक, 903.86 किलोग्राम गांजा, 955 ग्राम अफीम, 12.15 किलोग्राम डोडा चूरा और 37,348 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, 6 तस्कर गिरफ्तार, गांजा बरामद

madhya-pradesh Shivpuri news MP Crime news in hindi MP Crime news MP News Hindi MP News state news state News in Hindi
Advertisment