/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/03/newborn-baby-30-5-26.jpg)
पैसा न होने पर नर्स ने किया बच्चा देने से इंकार (प्रतीकात्मक फोटो)
मध्य प्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पिछोरा ब्लॉक के मनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रेग्नेंट महिला के परिवार से प्रसव कराने के लिए पैसे मांगे गए और पैसा न देने पर बच्चे को देने से ही मना कर दिया गया . पीड़ित परिवार का आरोप है कि नर्स रेखा ने उनसे डिलीवरी 1000 रुपये की मांग की थी. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है. इस संबंध में BMO पिछोर डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि नर्स द्वारा रुपए मांगे जाने व गलत व्यवहार की शिकायत मिली है. CMO व कलेक्टर को मामले से अवगत करा दिया है और नर्स पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढें: इमरान खान को दिग्विजय सिंह ने दी बधाई, Air Strike पर माेदी सरकार की खिंचाई
परिजन ने अस्पताल प्रभारी डॉ. रोहित भदकारिया से शिकायत की डॉक्टर ने नर्स को फटकारा तब उसने बच्चा सुपुर्द किया. इस पर नर्स ने डॉक्टर को ही चेतावनी दे दी. अस्पताल में हुई घटना की शिकायत प्रसूता के पति ने 181 सीएम हेल्पलाइन पर कराई. बता दें कि दुल्हई गांव निवासी प्रसूता सुनीता पत्नी राजाभैया राजपूत प्रसव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी.
यहां नर्स रेखा ने महिला के साथ आईं सास सोमवती, ससुर प्रेमनारायण से कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा. पैसे खर्च कर लो तो यहीं सब हो जाएगा और ठीक से प्रसव कराने के लिए नर्स ने परिवार वालों से 1000 रुपये की मांग की. लेकिन ससुर व परिजन ने पैसे देने से मना कर दिया. आरोप है कि नर्स ने कहा कि हम गंभीर अवस्था दिखाकर रेफर कर देंगे. कोई और उपाय न देखकर परिजन ने 1000 रुपए देने के लिए हां कर दिया. प्रसव के बाद जब नर्स ने रुपए मांगे तो इस पर ससुर ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसी बात पर भड़की नर्स ने भी बच्चा परिजन को सौंपने से मना कर दिया.
यह भी देखें:
Source : News Nation Bureau