/newsnation/media/media_files/RKzSnJxfDehMLaefcQPK.jpg)
Shivpuri Rape Case: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बेहद शर्मनाक और हैरान पेरेशान और रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. इसे सुनकर किसी का भी खून के रिश्ते से विश्वास उठ जाएगा. यहां एक पिता ही अपनी नाबालिग बेटी के साथ हर रात दरिंदगी को अंजाम देता था. हद तो तब हो गई इसमें किशोरी का बड़ा भाई भी शामिल हो गया.
भाई बनाता था अश्लील वीडियो
आरोप है कि पीड़ित 15 वर्षीय लड़की के साथ उसके पिता और भाई ने कई बार बलात्कार किया है. इतना ही नहीं पीड़िता के भाई ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे वारदात के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है शर्मनाक वारदात
जानकारी के मुताबिक दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने बताया कि पीड़िता की मां परिवार से अलग हो गई थी. वो ओडिशा में रह रही थी. तीन साल पहले उसकी मां के चले जाने के बाद उसके पिता ने उसके साथ ये घिनौना कृत्य करना शुरू कर दिया.
भाई भी निकला वहशी
फिर पीड़िता तंग आकर सोचा कि बड़े भाई को अपना दर्द सुनाऊं ताकि हैवान बाप को सजा मिल सके, लेकिन उसने उसकी मदद करने की बजाए रिश्तों की सारी सीमा रौंदकर खुद ही उसको अपनी हवस का शिकार बना डाला. हद तो तब हो गई जब वहशी भाई ने इसका वीडियो भी बना लिया.
इतना ही नहीं पीड़िता के बड़े भाई ने उसे इस घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पिता और बड़े भाई की हरकतों से दुखी होकर पीड़िता ने अपने दूसरे भाई को सारी बात बताई. दोनों ने गुरुवार को पुलिस से संपर्क किया.
छतरपुर में भी हुआ था शर्मनाक कांड
हाल ही में पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में इसी तरह की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. यहां वहशी बन चुका एक शख्स चार साल से ज्यादा समय से अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा. इस मामले का खुलासा होने के बाद 40 वर्षीय आरोपी फरार हो गया.
छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी और 21 वर्षीय बेटी के साथ रह रहा था. आरोपी अपनी बेटी के साथ तब से बलात्कार कर रहा था, जब वह 18 वर्ष से कम उम्र की थी. वर्तमान में इस मामले में केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने पीड़िता की मां से भी पूछताछ की थी. इसके बाद से अभी तक आरोपी की तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्त में होगा.