मंदसौर: शिवना नदी ने किए भगवान पशुपति नाथ के किए दर्शन

मध्य प्रदेश के मालवा इलाके में पिछले दिनों से हो रही झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. मंदसौर जिले में हो रही लगातार बारिश से शिवना नदी उफान पर हैं. इसी के चलते इस वर्ष पहली बार शिवना मैय्या ने भगवान पशुपति नाथ...

मध्य प्रदेश के मालवा इलाके में पिछले दिनों से हो रही झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. मंदसौर जिले में हो रही लगातार बारिश से शिवना नदी उफान पर हैं. इसी के चलते इस वर्ष पहली बार शिवना मैय्या ने भगवान पशुपति नाथ...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Shivna river water entered Pashupati Nath temple

Shivna river water entered Pashupati Nath temple ( Photo Credit : Twitter/ePatrakaar)

मध्य प्रदेश के मालवा इलाके में पिछले दिनों से हो रही झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. मंदसौर जिले में हो रही लगातार बारिश से शिवना नदी उफान पर हैं. इसी के चलते इस वर्ष पहली बार शिवना मैय्या ने भगवान पशुपति नाथ के गर्भग्रह में प्रवेश किया और भगवान पशुपति नाथ (Lord Pashupati Nath) के चरण स्पर्श किये. इसके बाद पशुपतिनाथ का चार मुख स्वरूप पूरी तरह से जलमग्न हो गया. पशुपतिनाथ के गर्भ गृह में मां शिवना नदी (Shivna River) का भगवान पशुपति नाथ का इस तरह अभिषेक करना शुभ माना जाता हैं.

Advertisment

उफान पर शिवना नदी

मंदसौर जिले में इस बार बारिश की कमीं के चलते लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खीच गयी थी. लोग इंद्र देव को मानाने के लिए कई तरह के टोने-टोटके कर रहे थे. लेकिन केचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश से शिवना नदी (Shivna Riven) को उफान पर ला दिया. ऐसा माना जाता हैं कि जब शिवना मैया भगवान् पशुपति नाथ के दर्शन कर लेती हैं. तो इससे इलाके में अच्छी समृद्धि आती है.

अलर्ट पर प्रशासन

वहीं पशुपतिनाथ प्रबंध समिति के राहुल रुनवाल का कहना है कि भगवान पशुपतिनाथ परिसर की तमाम लाइटें बंद कर दी गई है. दान-पेटियां और अन्य चीजें जो डूबने जैसी थी. उनको यहां से अन्यत्र किया जा रहा है. साथ ही सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं. प्रशासन शिवना के तेज बहाव को लेकर अलर्ट पर है. (रिपोर्ट-शाहिद चौधरी)

HIGHLIGHTS

  • मंदसौर में उफान पर शिवना नदी
  • बारिश हुई, तो तेजी से बढ़ी शिवना
  • पशुपतिनाथ का 4 मुख स्वरूप हुआ जलमग्न
Shivna river Pashupati Nath temple शिवना नदी मंदसौर
      
Advertisment