MP में रिश्वतखोरी करता बिजली कंपनी का JE सस्पेंड, वीडियो हुआ था वायरल

MP News: श्योपुर में जेई को रंगे हाथों रिश्वतखोरी करते पकड़ा है. आरोप है कि वह 10 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. 

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
sheopur bribe case

sheopur bribe case Photograph: (social)

MP News: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला श्योपुर से सामने आया है, जहां एक जूनियर इंजीनियर रिश्वतखोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया है. आरोप है कि जेई आबादी लाइन से खेती की अवैध बोरिंग चलाने के एवज में लोगों से 10 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला श्योपुर जिले की वीरपुर तहसील का है. यहां के डीसी में पदस्थ एक जूनियर इंजीनियर (JE) की रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें आरोपी जेई आबादी लाइन से खेती की अवैध बोरिंग चलाने के एवज में लोगों से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दिखाई दे रहा है. फिलहाल, मामले में बिजली कंपनी के आला अफसरों ने संज्ञान लिया है, जिसके बाद जेई को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेई लखन मालवीय ने बीते शनिवार को सुठारा गांव निवासी किसान विनोद गोस्वामी को कार्रवाई का डर दिखाया. जेई ने विनोद से 10 हजार रुपए की रिश्वत ली. ऑफिस में ली गई रिश्वत का वीडियो फरियादी किसान के साथ में पहुंचे एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बिजली कंपनी श्योपुर के नार्थ डीजीएम प्रतीक कुमार टुंडेलकर का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद जेई को सस्पेंड कर दिया गया, उन्हें उत्तर संभाग दफ्तर में अटैच किया गया. 

वीडियो में सामने आयी ये बात

बता दें कि जिले की वीरपुर तहसील के रघुनाथपुर डीसी में पदस्थ जूनियर इंजीनियर लखन मालवीय का रिश्वतखोरी करते एक वीडियो दो दिनों से जमकर वायरल हो रहा है. इसमें जेई लोगों से चर्चा कर रहे हैं, ''अगर रसीद कटवाओगे तो 14 हजार रुपए लगेंगे और तुम्हारा धारा 135 के तहत केस भी बना दूंगा.''

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे किसान के अंदर खौफ बैठाकर उससे बीते शनिवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत ली. हालांकि इस घटना का वीडियो भी किसानों ने ही बनाया है, जिसमें जेई से की गई सारी चर्चा रिकॉर्ड हुई है और रिश्वतखोरी कर जेई रिश्वत की राशि लेकर जेब में रखता हुआ साफ तौर पर दिखाई भी दे रहा है.

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: संभल में फिर खुलेगी 1978 के दंगों की फाइल, एक हफ्ते में सौंपनी होगी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: UP वालों के लिए बड़ी खबर! जिम- योगा सेंटर में महिला ट्रेनर न रखने पर होगा एक्शन, जानें क्या है महिला आयोग का प्रस्ताव

 

state news MP News in Hindi MP News madhya-pradesh Sheopur News MP Crime news in hindi state News in Hindi MP Crime news
      
Advertisment