बिजली कटौती पर छलका प्रख्यात शायर 'राहत इंदौरी' का दर्द, मुख्यमंत्री से मांगी मदद

इंदौर में पिछले कुछ दिनों से जारी बिजली कटौती पर प्रख्यात शायर 'राहत इंदौरी' का दर्द छलक गया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
बिजली कटौती पर छलका प्रख्यात शायर 'राहत इंदौरी' का दर्द, मुख्यमंत्री से मांगी मदद

शायर राहत इंदौरी (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, कई-कई घंटों तक बिजली गुल रहती है. ऐसे में लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी में बिजली कटौती से उनका जीना बेहाल हो गया है. इंदौर में पिछले कुछ दिनों से जारी बिजली कटौती पर प्रख्यात शायर 'राहत इंदौरी' का दर्द छलक गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- प्रचंड गर्मी के बीच मध्य प्रदेश में कई घंटों तक बिजली कटौती से मचा हाहाकार

इंदौर में पिछले दिनों एक ग्रिड में आग लग जाने से एक बड़े हिस्से में रहने वाले लोगों को बिजली संबंधी समस्या से गुजरना पड़ा. रविवार को भी कई घंटे बिजली गुल रही, जिस पर शायर राहत इंदौरी ने रविवार की रात को ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है. राहत इंदौरी ने ट्वीट किया, 'आजकल बिजली का जाना आम हो गया है. आज भी तीन घंटों से बिजली नहीं है, गर्मी है, रमजान भी है और बिजली कंपनी इंदौर में कोई फोन भी नहीं उठा रहा है, कुछ मदद करें.'

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में सांची उत्पाद हुए महंगे, दूध की दामों में 2 रुपये बढ़ोतरी

राहत इंदौरी ने अपना यह ट्वीट मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यालय और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिह को टैग करते हुए किया. शायर के इस ट्वीट पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बीते दिन आंधी चलने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जिसे बिजली कर्मचारियों ने कई घंटे की मेहनत के बाद दुरुस्त किया. इस पर बिजली कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाना चाहिए.

यह वीडियो देखें- 

Madhya Pradesh electricity cuts Shayar Rahat Indori Indore madhya-pradesh bhopal electricity cut indore electricity cut electricity cut in mp Rahat Indori
      
Advertisment