सतना में भयंकर सड़क हादसा, 7 की मौत, कई की हालत नाजुक

मध्य प्रदेश के सतना में कार और डम्पर ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत, पांच घायल सभी घायलों को रीवा के एक अस्पताल में रेफर किया गया है.

मध्य प्रदेश के सतना में कार और डम्पर ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत, पांच घायल सभी घायलों को रीवा के एक अस्पताल में रेफर किया गया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Seven death in car and dumper truck collision

सतना में भयंकर सड़क हादसा, 7 की मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मध्य प्रदेश के सतना में कार और डम्पर ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत, पांच घायल सभी घायलों को रीवा के एक अस्पताल में रेफर किया गया है. जिले के नागौद थाना अंतर्गत बड़ा सड़क हादसा हुआ है. दुर्घघटना रेरुआ मोड़ के पास घटी. जहां बोलेरो और डंपर की भीषण भिड़ंत जो गई. इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही हुई मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में तीन महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है.

Advertisment

बताया जा रहा है कि सभी पन्ना जिले में पारिवारिक शोक के कार्यक्रम में शामिल होकर रीवा वापस लौट रहे थी. सभी लोग रीवा की विश्वकर्मा परिवार से थे. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं जिन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh 7वें वेतन आयोग Satna Seven death in car and dumper truck collision car and dumper truck collision latest news in satna सतना में सड़क हादसा
      
Advertisment