/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/09/sevendeathincaranddumpertruckcollision-38.jpg)
सतना में भयंकर सड़क हादसा, 7 की मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)
मध्य प्रदेश के सतना में कार और डम्पर ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत, पांच घायल सभी घायलों को रीवा के एक अस्पताल में रेफर किया गया है. जिले के नागौद थाना अंतर्गत बड़ा सड़क हादसा हुआ है. दुर्घघटना रेरुआ मोड़ के पास घटी. जहां बोलेरो और डंपर की भीषण भिड़ंत जो गई. इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही हुई मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में तीन महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है.
Madhya Pradesh: Seven people killed, five injured in a collision between a car and dumper truck in Satna. All injured referred to a hospital in Rewa
— ANI (@ANI) November 9, 2020
बताया जा रहा है कि सभी पन्ना जिले में पारिवारिक शोक के कार्यक्रम में शामिल होकर रीवा वापस लौट रहे थी. सभी लोग रीवा की विश्वकर्मा परिवार से थे. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं जिन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है.
Source : News Nation Bureau