NO Mobile Network: एमपी के इस इलाके में शादी के लिए तरस रहे लड़के, मोबाइल नेटवर्क बन रहा समस्या

NO Mobile Network: मध्य प्रदेश से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक ऐसा इलाका है, जहां लड़के शादी के लिए तरस रहे हैं. बताया जा रहा है कि मोबाइल नेटवर्क की इस समस्या की जड़ है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Seoni Mobile network issue

Seoni Mobile network issue Photograph: (Social)

MP News: मध्य प्रदेश में एक ऐसी जगह है जहां कंवारे लड़कों की संख्या बढ़ती जा रही है. हैरानी की बात तो ये है कि इस इलाके में कोई भी पिता कथित तौर पर अपने बेटी नहीं देना चाहता है. इन हालातों के पीछे कोई और कारण नहीं बल्कि मोबाइल नेटवर्क की समस्या है. जी हां आप बिल्कुल ठीक सुन रहे हैं, प्रदेश के सिवनी जिले में एक ऐसा गांव है, जो मोबाइल नेटवर्क न आने की समस्या से जूझ रहा है. बेशक आज देश चांद और सूरज तक पहुंच चुका है, बावजूद इसके अभी भी कुछ इलाके ऐसे हैं, जो अभी तक मूलभूत मोबाइल नेटवर्क की सुविधा के लिए तरस रहे हैं.

Advertisment

स्वास्थ्य सुविधाएं होती हैं प्रभावित

दरअसल, जिले के कुरई ब्लॉक के पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन स्थित नयेगांव में कोई भी टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क नहीं आता. यहां ग्रामीण बात करने के लिए गांव से एक किलोमीटर दूर जाने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं यहां इमरजेंसी स्थिति में एंबुलेंस बुलाने के लिए तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इससे स्वास्थ्य सेवाएं बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: MP Road Accident: धार में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार गैस टैंकर ने पिकअप और कार को मारी टक्कर, बिछ गई लाशें

युवक की टूटी शादी

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नयेगांव की रहने वाली ग्रामीण सुखवती परते ने बताया कि सरकारी कामकाज के लिए उन्हें दूसरे गांव जाना पड़ता है. इसके अलावा यहां नेटवर्क की समस्या इतनी गंभीर है कि एक युवक का विवाह भी इसी वजह से नहीं हो पाया था. लड़की पक्ष ने नेटवर्क न होने की वजह से रिश्ता ठुकरा दिया था.

यह भी पढ़ें: MP News: चंबल के बीहड़ों में लहलहाएगी फसल, मोहन सरकार ने उठाया खास कदम

क्या बोले टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर 

वहीं, इस परेशानी को लेकर पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि बीएसएनएल ने बफर जोन में टॉवर लगाने की अनुमति मांगी है. हाल ही में आसपास के चार गांवों में मोबाइल टावर लगाए गए हैं. इसके अलावा अधिकारियों से कहा गया है कि नयेगांव में भी जल्द नेटवर्क सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

यह भी पढ़ें: MP News: दमोह में गरीब महिलाएं कर रही हैं घर बैठे कमाई, 'पीएम विश्वकर्मा योजना’ का उठा रहीं लाभ

यह भी पढ़ें: MP News: झाबुआ में डीजे संचालकों ने नेशनल हाइवे पर मचाया उत्पात, पुलिस पर किये पथराव, तनावपूर्ण हालात

seoni news MP state news MP News Seoni madhya-pradesh state News in Hindi
      
Advertisment