Seoni Cow Slaugter: 62 गायों की हत्या, आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित

मध्य प्रदेश के सिवनी में 17 जून को 62 गायों की हत्या कर दी गई थी और उनके शव को नदी व वन क्षेत्र में फेंक दिया गया था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

मध्य प्रदेश के सिवनी में 17 जून को 62 गायों की हत्या कर दी गई थी और उनके शव को नदी व वन क्षेत्र में फेंक दिया गया था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
vinee  47

आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश सरकार गोवंश हत्या को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है. इसे लेकर प्रदेश सरकार लगातार ना सिर्फ काम कर रही है बल्कि खुले रूप में चेतावनी भी जारी कर चुकी है. इस बीच एमपी पुलिस ने 17 जून को सिवनी जिले में 62 गोवंश की हत्या के मामले में महाराष्ट्र के नागपुर के सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. वहीं, अब पुलिस ने कथित सातों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है. बता दें कि सिवनी की सीमा नागपुर से लगती है. पूरे एमपी में गोहत्या कानूनी रूप से प्रतिबंधित है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- BJP नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या, कैलाश विजयवर्गीय का था करीबी

सीएम मोहन यादव ने घटना पर दी प्रतिक्रिया

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा था कि 'सिवनी में हुए नृशंस गोवंश हत्याकांड मामले में जिला कलेक्टर एवं एसपी को हटा दिया गया है. घटना में संलिप्त प्रत्येक आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है : CM'

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि 17 जून को सिवनी के एक नदी और वन क्षेत्रों में गायों की हत्या कर उसे फेंक दिया गया था. जब गायों का शव मिला तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और मामले की जांच में जुट गई. मामले में कार्रवाई करते हुए एमपी पुलिस ने 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, 7 आरोपियों की तलाशी कर रहे हैं. इस घटना के बाद सिवनी के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का भी तबादला कर दिया गया था. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि 'प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि इस घटना का उद्देश्य सांप्रदायिक उन्माद फैलाना था, लेकिन सातों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा'.

एक महीने में 7000 गायों की बचाई जान- सीएम मोहन यादव

बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले भी कह चुके हैं कि गोमाता के खिलाफ किसी प्रकार का कोई अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही सीएम यह भी दावा कर चुके हैं कि राज्य सरकार की कोशिशों से पिछले महीने 7000 से अधिक गायों की जान बचाई गई है. वहीं, एक महीने में 550 से अधिक मामले भी दर्ज किए गए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • सिवनी गोवंश हत्या पर मोहन सरकार सख्त
  • हत्यारों पर 10-10 हजार का इनाम
  • सातों आरोपियों की तलाश जारी

Source : News Nation Bureau

hindi news Breaking news MP News madhya-pradesh-news MP Police CM Mohan Yadav Seoni Cow Slaughter Case 62 cow slaughter MP Govansi killing case
      
Advertisment