मध्यप्रदेश के धार में ठंड के कारण स्कूलों के समय में बदलाव

बढ़ती ठंड के कारण मध्य प्रदेश के धार जिले में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में समय का बदलाव किए जाने के आदेश दिए गए।

बढ़ती ठंड के कारण मध्य प्रदेश के धार जिले में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में समय का बदलाव किए जाने के आदेश दिए गए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के धार में ठंड के कारण स्कूलों के समय में बदलाव

फाइल फोटो

बढ़ती ठंड के कारण मध्य प्रदेश के धार जिले में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में समय का बदलाव किए जाने के आदेश दिए गए।ठंड के कारण सुबह के समय बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। अब यहां विद्यालय सुबह साढ़े आठ बजे खुलेंगे।

Advertisment

जिलाधिकारी श्रीमन शुक्ला ने अत्यधिक सर्दी के कारण प्रात: कालीन पारी में लगने वाले कक्षा पहली से आठवीं तक के शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और अनुदान प्राप्त विद्यालयों का समय 19 दिसंबर से प्रात: 8.30 बजे निर्धारित किए जाने का आदेश जारी किया है।

जिलाधिकारी द्वारा शनिवार शाम जारी आदेश में कहा गया है कि जितना समय सुबह बढ़ाया गया है, उतना ही समय आगे बढ़ाया जाए, ताकि अध्यापन का निर्धारित समय कम न हो। यह आदेश 19 दिसंबर सोमवार से प्रात: कालीन कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यालयों पर लागू होगा। यह समय परिवर्तन 10 फरवरी तक के लिए किया गया है।

Source : IANS

dhar city of Madhya Pradesh
      
Advertisment