शाजापुर में स्कूल बस ने ली मासूम की जान, ड्राइवर बस सहित फरार

शाजापुर जिले के कालापीपल के टैगोर कान्वेंट स्कूल की बस ने ग्राम कोहडी निवासी राकेश चंद्रवंशी की 7 वर्षीय बेटी कनक को टक्कर मार दी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
शाजापुर में स्कूल बस ने ली मासूम की जान, ड्राइवर बस सहित फरार

पुलिस द्वारा स्कूल बस को अपने कब्जे मे लेते हुए उसके ड्राईवर को गिरफ्तार किया

शाजापुर जिले के कालापीपल के टैगोर कान्वेंट स्कूल की बस ने ग्राम कोहडी निवासी राकेश चंद्रवंशी की 7 वर्षीय बेटी कनक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भोपाल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि स्कूल बस ड्रायवरों द्वारा बस को आने-जाने की जल्दबाजी में तेजी से चलाया जाता है. इस रोड पर सभी स्कूल बसों के ड्राइवरों द्वारा तेज रफ्तार से बस चलाई जाती है.

Advertisment

शनिवार शाम के समय टैगोर कान्वेंट स्कूल की बस क्र. MP42 P0420 का ड्रायवर हेमराज मीणा स्कूली विद्यार्थियों को छोड़ने खरदोंन की ओर जा रहा था. उसी दरम्यान शाम के लगभग 6 बजे खोकरा के समीप ग्राम कोहडी जोड़ पर रहने वाली मासूम कनक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ड्राइवर बस सहित फरार हो गया. हालांकि बाद में ड्राइवर ने बस को शुजालपुर की ओर रास्ते में छोड़ दिया. पुलिस द्वारा स्कूल बस को अपने कब्जे मे लेते हुए उसके ड्राईवर को गिरफ्तार किया है.

Source : News Nation Bureau

School bus Shajapur Accident madhya-pradesh
      
Advertisment