मध्य प्रदेश के सतना में अपहृत 4 वर्षीय मासूम की हत्या का खुलासा

डीआईजी अविनाश शर्मा ने बताया, चाचा अनुताभ प्रजापति ने वारदात को अंजाम दिया था

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के सतना में अपहृत 4 वर्षीय मासूम की हत्या का खुलासा

प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश के सतना में अपहृत 4 वर्षीय मासूम की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार हत्या मासूम के दूर के चाचा ने की थी. डीआईजी अविनाश शर्मा ने बताया रिश्ते के चाचा अनुताभ प्रजापति ने वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी प्रजापति ने मासूम का अपहरण कर पहले हत्या की फिर फिरौती के लिए फोन किया. पुलिस ने एक महिला सहित 5 संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि महिला देवेंद्र नगर की रहने वाली है. जो वर्तमान में रहिकबारा में ही रह रही हैं. बताया जा रहा है कि महिला ने ही पुलिस पूछताछ में इसका खुलासा किया है. उसकी निशानदेही पर लाश बरामद की गई है.

Advertisment

यह भी पढे़ं -  मध्‍य प्रदेशः लिफ्ट देने के बहाने अतिथि शिक्षिका के साथ गैंगरेप

मासूम का 12 मार्च को अपहरण हुआ था. शिवकांत प्रजापति को बोरी में बंद मासूम का शव घर के पीछे मिला. हालांकि अभी पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. अपहरण के दो घंटे के बाद ही बच्चे के माता-पिता से 2 लाख की फिरौती मांग रहे थे. पुलिस ने इस मामले में 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया था. लेकिन पुलिस मुख्य आरोपी के गिरेबान तक नहीं पुहंच सकी. पैसे के खातिर बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी.

यह भी पढे़ं - लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लगाया ये बड़ा आरोप

बता दें कि अभी तक सतना में तीन बच्चों का अपहरण हुआ है. तीनों को ही मार दिया. मध्य प्रदेश को किडनैपिंग स्टेट का स्टेटस मिल गया है. कमलनाथ सरकार प्रदेश में अपराध को रोक नहीं पा रही है. इससे पहले हुई घटना में भी सरकार ने उसके माता पिता को न्याय नहीं दिला सकी. प्रदेश में हो रही इस तरह की घटना से बच्चे के माता-पिता में भय का माहौल है. लोग में डर व्याप्त हो गया है. लगातार हो रही घटना से कमलनाथ सरकार सवालों के घेरे में आ गई है.

Source : News Nation Bureau

Satna kidnap death kidnapping state madhya pradesh rahikbada madhya-pradesh Kidnap
      
Advertisment