मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में स्थित एसएटीआई पोस्ट ऑफिस 6 मार्च से महिला पोस्ट ऑफिस के नाम से जाना जाएगा. यहां पर अधिकारी-कर्मचारी से लेकर सभी पदों पर महिलाएं रहेंगी. इसी प्रकार की व्यवस्था प्रदेश के अन्य सभी 20 शहरों में भी शुरू होने जा रहे महिला पोस्ट ऑफिस में रहेगी.
यह भी पढ़ें- रामबाई का अजब बयान, 'झूठ बोलूंगी नहीं और सच बताउंगी नहीं'
8 मार्च को आने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में यह महिला पोस्ट ऑफिस महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं. पहले इनकी शुरुआत 8 मार्च को होना थी, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार अब इसे दो दिन पहले यानी कि 6 मार्च से ही शुरू किया जा रहा है. इसके संशोधित आदेश 4 मार्च की शाम को ही जारी किए गए. विदिशा पोस्टल डिवीजन के अधीक्षक जेपी रोहित ने बताया कि महिला पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर से लेकर पोस्टमैन तक सभी महिलाएं होंगी.
Source : News State