मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस संगठन ने बीजेपी कांग्रेस की बढ़ाई परेशानी

हर व्यक्ति के सिर पर गांधी टोपी थी, जिस पर सपाक्स और 'हम हैं माई के लाल' लिखा हुआ था.

हर व्यक्ति के सिर पर गांधी टोपी थी, जिस पर सपाक्स और 'हम हैं माई के लाल' लिखा हुआ था.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस संगठन ने बीजेपी कांग्रेस की बढ़ाई परेशानी

सपाक्स का पोस्टर (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश की राजधानी में रविवार को सामान्य, पिछड़ा, अल्पसंख्यक कल्याण समाज संस्था (सपाक्स) ने रैली की, जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग जमा हुए. रैली में तय किया गया कि सपाक्स पार्टी का गठन कर पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा और भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. राजधानी के कलियासोत एडवेंचर ग्राउंड पर आयोजित क्रांति रैली में पहुंचे लोगों ने राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की.

Advertisment

साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट को लेकर दिए गए फैसले को केंद्र सरकार द्वारा किए गए बदलाव को 'समाज के बंटवारे की साजिश' करार दिया. साथ ही पदेान्नति में आरक्षण का विरोध किया गया.

इस रैली में कई जिलों के प्रतिनिधि तो सरकार का विरोध दर्ज कराने काले कपड़े पहनकर पहुंचे. साथ ही लगभग हर व्यक्ति के सिर पर गांधी टोपी थी, जिस पर सपाक्स और 'हम हैं माई के लाल' लिखा हुआ था.

सपाक्स के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी ने केंद्र व राज्य सरकार पर क्रांति रैली को असफल बनाने की कोशिश का आरोप लगाया. उनका आरोप है कि राजधानी आने वाली कई गाड़ियों को साजिशन निरस्त किया गया, ताकि क्रांति रैली में लोग न पहुंच पाएं.

इसे भी पढ़ेंः शिवराज सिंह चौहान ने कहा, गौरक्षा के लिए बनाया जाए अलग मंत्रालय

त्रिवेदी ने ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी बनाई जाएगी और चुनाव लड़कर वर्तमान भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी ताकत लगाई जाएगी. इस सम्मेलन में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी सहित अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.

Source : IANS

Assembly Election madhya-pradesh Sapaks
      
Advertisment