कांग्रेस विधायक को प्रज्ञा ठाकुर का करारा जवाब कहा- आ रही हूं, जला देना

कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है 1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का।@RahulGandhi ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
कांग्रेस विधायक को प्रज्ञा ठाकुर का करारा जवाब कहा- आ रही हूं, जला देना

प्रज्ञा ठाकुर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

मध्य प्रदेश के भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को शिकस्त देने वाली साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को ब्यावरा के कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी (Govardhan Dangi) के बयान पर पलटवार किया है. साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस विधायक पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि 'कांग्रेसियों को ज़िंदा जलाने का पुराना अनुभव है.'

Advertisment

प्रज्ञा ठाकुर ने लिखा, 'कांग्रेसियों को जिंदा जलाने का पुराना अनुभव है1984 मैं सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का. @RahulGandhi ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे. ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक 8 दिसंबर 2019 समय सायं 4:00 बजे जला लीजिए.'

प्रज्ञा ठाकुर ने अपने ट्वीट में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उन्हें आतंकी कहे जाने, 1984 के सिख दंगों और नैना साहनी हत्याकांड (Naina Sahni Murder) का भी ज़िक्र किया. प्रज्ञा ठाकुर ने आगे लिखा कि वो 8 दिसंबर को ब्यावरा आने वाली हैं, वो अब अपने इस प्रवास में कांग्रेस विधायक दांगी के घर भी जाएंगी.

यह भी पढ़ें-NIA ने तमिलनाडु में 2 जगहों पर की छापेमारी, IS मॉड्यूल के अहम दस्तावेज बरामद

कांग्रेस विधायक ने दी थी जिंदा जलाने की धमकी
मध्य प्रदेश के बायौरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन डांगी ने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ धमकी भरा बयान दे डाला है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे की तारीफ करने वाली सांसद प्रज्ञा ठाकुर के हम पुतले नहीं जलाएंगे, बल्कि अगर उसने (प्रज्ञा ठाकुर) ने यहां कदम भी रखा तो हम उसे ही जिंदा फूंक देंगे. जाहिर है कांग्रेस विधायक के इस भड़काऊ बयान के बाद प्रदेश बीजेपी भी आक्रामक मुद्रा में आ गई है. खासकर शुक्रवार को साध्वी के माफी मांगने के बाद तो बीजेपी प्रदेश ईकाई को कांग्रेस को निशाने पर लेने का मौका भी मिल गया है.

यह भी पढ़ें-भारत समेत कई देशों में जलवायु परिवर्तन को लेकर प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी ने किया बयान से किनारा
कांग्रेस विधायक की टिप्पणी से पार्टी ने किया किनारा करते हुए इसे गोवर्धन दांगी का निजी बयान करार दे दिया है. आपको बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी ने बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान के विरोध में प्रदर्शन के लिए निकले थे. विरोध करते-करते वह इतना आगे निकल गए कि मीडिया के सामने बोले, 'अभी तो सिर्फ प्रज्ञा ठाकुर का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है. अगर वो यहां आईं तो उन्हें भी जला दिया जाएगा.'  

MP Pragya Thakur Controversial Statement On Nathuram Godse Sadhvi Pragya Thakur Statement Pragya Thakur replied Congress MLA Congress MLA Threat Pragay Thakur
      
Advertisment