जेथल टेक गांव के पास शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक और डम्पर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, 14 लोगों के घायल होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक, अलीराजपुर से मवेशी खरीदने जा रहे ट्रक में करीब 40 लोग सवार थे। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण ट्रक और डम्पर की सामने से भिड़ंत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
Source : News Nation Bureau