एमपी : रक्षा बंधन मनाने जा रहा परिवार हादसे का शिकार, 4 की मौत

मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन मनाने जा रहा एक परिवार नरसिंहपुर के पास हादसे का शिकार हो गया, इस हादसे में परिवार के चारों सदस्यों पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है. पूरा परिवार ट्रक के ऊपर बैठकर सफर कर रहा था. ट्रक के पलट जाने से यह हादसा हुआ.

मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन मनाने जा रहा एक परिवार नरसिंहपुर के पास हादसे का शिकार हो गया, इस हादसे में परिवार के चारों सदस्यों पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है. पूरा परिवार ट्रक के ऊपर बैठकर सफर कर रहा था. ट्रक के पलट जाने से यह हादसा हुआ.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
road accident

Road Accident( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन मनाने जा रहा एक परिवार नरसिंहपुर के पास हादसे का शिकार हो गया, इस हादसे में परिवार के चारों सदस्यों पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है. पूरा परिवार ट्रक के ऊपर बैठकर सफर कर रहा था. ट्रक के पलट जाने से यह हादसा हुआ.

Advertisment

गाडरवारा थाने के प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने आईएएनएस को बताया है कि देवास के सोनकच्छ के निवासी वीरेंद्र मिजाजी (35) अपनी पत्नी पूजा और दो बच्चों के साथ ट्रक के ऊपर सवार होकर जबलपुर जा रहे थे. वीरेंद्र की ससुराल जबलपुर में है और पूजा रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने जा रही थीं. इस ट्रक में तेल के डिब्बे (कंटेनर) भरे हुए थे. यह ट्रक सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर नादनेर के करीब पलट गया.

मिश्रा के अनुसार, ट्रक के ऊपर सो रहे परिवार के चारों सदस्य तेल के कंटेनरों में दब गए जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, ट्रक के चालक को कोई चोट नहीं आई है.

Source : IANS

Accident madhya-pradesh मध्य प्रदेश Road Accident सड़क हादसा रोड एक्सीडेंट
      
Advertisment