एक महीने से लापता था शख्स, फिर जंगल में पेड़ से लटकता मिला कंकाल

Rewa Male Skelaton Found: घने जंगल के बीच एक नर कंकाल पेड़ से लटका हुआ मिला. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मंजर ऐसा था कि कोई डर के मारे कांप उठे.

Rewa Male Skelaton Found: घने जंगल के बीच एक नर कंकाल पेड़ से लटका हुआ मिला. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मंजर ऐसा था कि कोई डर के मारे कांप उठे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
rewa human skelaton found

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां घने जंगल के बीच एक नर कंकाल पेड़ से लटका हुआ मिला. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मंजर ऐसा था कि कोई भी डर के मारे कांप उठे. घटना स्थल पर कंकाल के पास में ही उसके कपड़े और जूते पड़े थे. पुलिस ने बताया कि नर कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisment

यह दिल दहला देने वाला मामला जिले के सोहागी थाना क्षेत्र का है. उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे खाखरा के घने जंगल में नर कंकाल मिलने की सूचना मिली. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस मौके पर पहुंची तो चौंक गई. नर कंकाल एक पेड़ से फंदे पर लटका हुआ था. साथ ही कंकाल के पास जूते और कपड़े भी बरामद हुए थे. 

एक महीने से लापता था शख्स

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंकाल की पहचान सोहागी थाने से लापता रामकुशल कहार नामक युवक के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक, वह पिछले महीने घर से गायब हो गया था. वहीं, रामकुशल कहार का कंकाल मिलने से परिवार के लोगों के बीच मातम पसर गया है. घर में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, पेड़ से लटकता हुआ नर कंकाल मिलने की खबर से इलाके में हर कोई सहम गया है.

मामले में SP ने क्या कहा

एसपी विवेक लाल ने बताया कि सूचना मिली थी घने जंगल के अंदर पेड़ से एक फंदे पर नर कंकाल लटका हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और लटके मिले नर कंकाल को कब्जे में लिया. फिलहाल, फोरेंसिक जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या की है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे जो उचित होगा वैसा एक्शन लिया जाएगा.

MP News madhya-pradesh MP Crime news MP Crime news in hindi Rewa Rewa News
      
Advertisment