उज्जैन में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

मध्यप्रदेश के उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती कोरोनावायरस के दो संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
doctors

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो।)

मध्यप्रदेश के उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती कोरोनावायरस के दो संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है. उज्जैन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) महावीर खंडेलवाल ने बुधवार को बताया कि उज्जैन के 21 वर्षीय युवक एवं उसकी 50 वर्षीय मां की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि इन दोनों को सामान्य सर्दी ज़ुकाम था. इसलिए उन्हें जल्दी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Advertisment

खंडेलवाल ने बताया कि यह युवक चीन के वुहान शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था और 13 जनवरी को वुहान से उज्जैन अपने घर लौटा था. वुहान शहर इस खतरनाक वायरस का केंद्र माना जाता है. उन्होंने कहा कि उसे एवं उसकी मां को यहां 27 जनवरी को माधवनगर के स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती कर उनके सैम्पल जांच के लिए पुणे की लैब में भेजे गए थे.

इस बीच, मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने समूचे प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव, नियंत्रण, जांच एवं उपचार पर निगरानी रखने और आमजन को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक करने का आदेश विभाग के अधिकारियों को दिया है.

Source : Bhasha

Ujjain News Madya Pradesh corona-virus
      
Advertisment