logo-image
लोकसभा चुनाव

उज्जैन में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

मध्यप्रदेश के उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती कोरोनावायरस के दो संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है.

Updated on: 29 Jan 2020, 06:33 PM

उज्जैन:

मध्यप्रदेश के उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती कोरोनावायरस के दो संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है. उज्जैन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) महावीर खंडेलवाल ने बुधवार को बताया कि उज्जैन के 21 वर्षीय युवक एवं उसकी 50 वर्षीय मां की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि इन दोनों को सामान्य सर्दी ज़ुकाम था. इसलिए उन्हें जल्दी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

खंडेलवाल ने बताया कि यह युवक चीन के वुहान शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था और 13 जनवरी को वुहान से उज्जैन अपने घर लौटा था. वुहान शहर इस खतरनाक वायरस का केंद्र माना जाता है. उन्होंने कहा कि उसे एवं उसकी मां को यहां 27 जनवरी को माधवनगर के स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती कर उनके सैम्पल जांच के लिए पुणे की लैब में भेजे गए थे.

इस बीच, मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने समूचे प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव, नियंत्रण, जांच एवं उपचार पर निगरानी रखने और आमजन को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक करने का आदेश विभाग के अधिकारियों को दिया है.