कब्र से निकले 4 माह के जुड़वा भाई-बहन के शव, सामने आई चौंका देने वाली वजह, तफ्तीश में जुटी पुलिस

रतलाम से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां माणक चौक थाना क्षेत्र में बुधवार को 4 माह के जुड़वां भाई-बहन की पानी के ड्रम में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

रतलाम से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां माणक चौक थाना क्षेत्र में बुधवार को 4 माह के जुड़वां भाई-बहन की पानी के ड्रम में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ratlam murder

मध्य प्रदेश के रतलाम से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां माणक चौक थाना क्षेत्र में बुधवार को 4 माह के जुड़वां भाई-बहन की पानी के ड्रम में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हद तो तब हो गई जब बच्चों के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए उन्हें दफना दिया. पुलिस मामले की सूचना मिलते ही गुरुवार को मौके पर पहुंच गई. इसके बाद कब्र से दोनों शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इस घटना के सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई.

Advertisment

अचानक ड्रम में गिर गए बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मदीना कॉलोनी का है, जहां किराए पर रहने वाले आमिर कुरैशी और उनकी पत्नी पम्मी के जुड़वां बच्चे हसन और फातिमा थे. जो पानी के ड्रम में गिर गए थे. पुलिस के अनुसार, बच्चों के पिता ने बताया कि घटना के समय उनकी पत्नी बच्चों को लेकर ड्रम के पास खड़ी थीं. तभी दोनों बच्चे अचानक ड्रम में गिर गए और पत्नी बेहोश हो गईं. होश में आने पर उन्होंने पति को सूचना दी, लेकिन तब तक बच्चे दम तोड़ चुके थे. 

ऐसे हुई थी मासूमों की मौत 

इसके बाद परिवार शवों को लेकर शेरानीपुरा कब्रिस्तान में पहुंचा और वहा दोनों को दफना दिया. इधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने तहसीलदार ऋषभ ठाकुर और एएसपी राकेश खाखा की मौजूदगी में शवों को कब्र से वापस निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा.

तफ्तीश में जुटी पुलिस

इस घटना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने बताया कि बच्चों की मौत अभी संदिग्ध है. मामले में बच्चों की मां से पूछताछ जारी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मौत किसी हादसे का नतीजा थी या इसके पीछे कोई साजिश है. राकेश खाखा ने बताया कि अगर कोई भी इसमें दोषी पाया जाएगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Ratlam crime news MP News MP Crime news Ratlam
Advertisment