रेपिस्ट को चील-कौवे खाएं नोंच-नोंच कर, इस नेता ने की तालिबानी सजा की मांग

बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने रेपिस्ट के लिए तालीबानी सजा की मांग करते हुए कहा कि उन्हें चौराहे पर फांसी देनी चाहिए और उसके शव को चील-कौवे के सामने फेंक देना चाहिए.

बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने रेपिस्ट के लिए तालीबानी सजा की मांग करते हुए कहा कि उन्हें चौराहे पर फांसी देनी चाहिए और उसके शव को चील-कौवे के सामने फेंक देना चाहिए.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
usha thakur

मध्य प्रदेश में लगातार रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही है. तमाम कोशिशों के बाद भी दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. अब इसे लेकर बीजेपी विधायक ने बड़ा बयान दिया है. जब भी हम रेप जैसी घटना के बारे में सुनते हैं तो आपके दिमाग में आरोपी के लिए क्या सजा आती है.

रेपिस्ट को मिलनी चाहिए तालिबानी सजा

Advertisment

कोई कहता है कि रेपिस्ट को फांसी दे देना चाहिए तो कोई कहता है कि उसे बीच सड़क पर फांसी दी जानी चाहिए तो कोई आजीवन कारावास की मांग करते हैं. इन सबके बीच बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने रेपिस्ट के लिए तालीबानी सजा की मांग की है. उषा ठाकुर ने कहा कि रेप के आरोपी को चौराहे पर लटका देना चाहिए और फिर उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं बल्कि चील-कौवे के सामने फेंक देना चाहिए ताकि वह उसे नोच-नोच कर खाएं.

बीजेपी विधायक ने कहा चौराहे पर दी जाए फांसी

अगर इन दुष्कर्मियों को ऐसी सजा मिलेगी तो यह दोबारा कोशिश नहीं करेंगे कि किसी बच्ची या महिला की इज्जत पर हाथ डालने की हिमाकत नहीं करेंगे. आगे बोलते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि इन घटनाओं से लोगों में आक्रोश है. शहरों में लगातार रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही है. 

यह भी पढ़ें- 500-500 रुपये दे दो, नहीं तो जान दे दूंगा, Video बनाकर सिपाही ने मांगी मदद

चाचा-भतीजे ने रेप को दिया अंजाम

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही खजूरी सड़क थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया था, जहां चाचा-भतीजे ने मिलकर बच्ची के साथ रेप किया और फिर उसे बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता का आरोप है कि उस पर चाचा-भतीजा गांजा बेचने का दबाव बना रहे थे, लेकिन जब वह इसके लिए नहीं मानी तो उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.

60 साल की बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म

इसके अलावा कोलार क्षेत्र में भी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ रेप की घटना सामने आई है. जहां महिला को निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले जाकर उसकी अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया गया. हालांकि पुलिस ने महज 12 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

Crime news MP News Madhya Pradesh News Today Rapist should be eaten by eagles and crow
Advertisment