Advertisment

Raksha Bandhan 2023: भस्म आरती के बाद भगवान महाकाल को सबसे पहले बांधी गई राखी, सवा लाख लड्डुओं का लगा भोग

Raksha Bandhan 2023: आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. बुधवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में भस्म आरती के बाद सबसे पहले बाबा महाकाल को राखी बांधी गई. इसके साथ ही बाबा को सवा लाख लड्डुओं का महाभोग भी लगाया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mahakal Temple

बाबा महाकाल को सबसे पहले बांधी गई राखी( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Raksha Bandhan 2023: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हर साल  रक्षाबंधन के मौके पर अनूठी परंपरा निभाई जाती है. इस साल भी इस परंपरा के साथ बाबा महाकाल के दरबार में रक्षाबंधन मनाया गया. महाकालेश्वर मंदिर में सबसे पहले बाबा महाकाल को राखी बांधी गई और सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया गया. पंडित और पुरोहित परिवार ने भगवान महाकाल को राखी बांधकर विश्व शांति और कल्याण की कामना की. भगवान महाकाल को बिना किसी मुहूर्त के सबसे पहले राखी बांधी गई. इसके बाद देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दरबार में पूरे सावन के माह में धूमधाम रहती है. इस महीने सावन महोत्सव मनाया जाता है. रक्षाबंधन के दिन इसका समापन होता है.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर PM मोदी ने देशवासियों को दिया ये खास संदेश, ट्वीट में लिखी यह बात

publive-image

भद्रा काल शुरू होने से पहले बांधी भगवान महाकाल को राखी

बुधवार तड़के तीन बजे से भद्रा काल शुरू होने से पहले बाबा के दरबार के कपाट खोले गए. उसके बाद भस्म आरती की गई इस दौरान सबसे पहले पुजारी परिवार की महिलाओं ने भगवान महाकाल को राखी बांधी. इसके बाद भगवान महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया और आरती की गई. आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण शुरू किया गया. जो दिनभर चलेगा. पुजारियों के मुताबिक, महाकाल ज्योतिर्लिंग की पूजन परंपरा में श्रावणी पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. इस दिन पुण्य पवित्र श्रावण मास का समापन हो जाता है.

publive-image

रक्षाबंधन के दिन खोला जाता है सावण का उपवास

पंडितों का कहना है कि भोलेनाथ के जो भक्त सावन के पूरे महीने में उपवास रखते हैं, वे रक्षाबंधन के दिन भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद ग्रहण करने के बाद उपवास खोलते हैं. इसीलिए रक्षाबंधन के पूरे दिन बाबा के भक्तों को पूरे दिन महाप्रसादी का वितरण होता है. परंपरा के मुताबिक, सवा लाख लड्डुओं का भोग भस्म आरती करने वाला पुजारी परिवार लगाता है.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023 Wishes:  भाई-बहन रक्षाबंधन पर भेजें ये मैसेज, बचपन के दिन याद आ जाएंगे

HIGHLIGHTS

  • बाबा महाकाल को सबसे पहले बांधी गई राखी
  • महाकाल मंदिर में सवा लाख लड्डुओं का लगा भोग
  • भगवान महाकाल के दरबार में लगा भक्तों का तांता

Source : News Nation Bureau

Baba Mahakal Mahakal Mandir MP News raksha bandhan 2023 Raksha Bandhan in Mahakal Rakhi in Mahakal Mandir
Advertisment
Advertisment
Advertisment