मप्र में निजी क्षेत्र के बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटा, छह लोग बहे

जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर हर्रहवा गांव में निजी कंपनी के कोयला बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटने से छह लोग बह गए. बहे लोगों में से अब तक एक बालक और एक युवक का शव मिला है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Dam

राखड़ बांध( Photo Credit : फाइल फोटो)

जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर हर्रहवा गांव में निजी कंपनी के कोयला बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटने से छह लोग बह गए. बहे लोगों में से अब तक एक बालक और एक युवक का शव मिला है. जिला कलेक्टर के वी एस चौधरी ने यहां शनिवार को बताया कि यह हादसा शुक्रवार शाम को हुआ. उन्होंने बताया कि दो लोगों के शव मिले हैं. मृतकों की पहचान आठ साल के बच्चे अभिषेक कुमार शाह और 35 वर्षीय दिनेश कुमार के तौर पर हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः <a href="https://www.newsstate.com/india/news/lockdown-increased-kejriwal-said-pm-modi-took-the-right-decision-to-increase-the-lockdown-137341.html" title="बढ़ गय</p>

Source : Bhasha

MP News dam
      
Advertisment