चोरों के भी होते हैं संस्कार, वायरल हो रहा वीडियो, नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

MP News: सोशल मीडिया पर चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर लोगों को हैरत भी हो रही है और हंसी भी आ रही है. यहां एक चोर को अपनी चोरी से पहले संस्कार याद आ जाते हैं. वह...

MP News: सोशल मीडिया पर चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर लोगों को हैरत भी हो रही है और हंसी भी आ रही है. यहां एक चोर को अपनी चोरी से पहले संस्कार याद आ जाते हैं. वह...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rajgarh theft

Rajgarh News: मध्य प्रदेश से चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर आपको हैरत भी होगी और हंसी भी आएगी. यहां राजगढ़ जिले के माचलपुर में एक चोर ने भगवान को दंडवत प्रणाम  कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद से ये घटना अब चर्चा का विषय बनी हुई है. ये पूरा वाकया एक सीसीटीवी में कैद हो गया है. घटना पेट्रोल पंप के ऑफिस की है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक इस वारदात को सोमवार रात करीब 1.30 बजे अंजाम दिया गया. यहां माचलपुर जीरापुर रोड पर स्थित भारत पेट्रोल पंप पर  रात्रि को 1:30 बजे नकाबपोश चोर ने धावा बोल दिया. जैसे ही चोर पेट्रोल पंप के ऑफिस में दाखिल हुआ उसका ध्यान अंदर रखी भगवान की मूर्ति पर गया, ऐसे में उसने पहले मूर्ति के सामने दंडवत प्रणाम किया फिर ऑफिस में रखे सामान को चुराने में लग गया. 

चुरा ली भारी रकम

चोरी करते वक्त जब उसकी नजर ऑफिस में लगे सीसीटीवी पर पड़ी तो उसने उसे डिस्कनेक्ट कर दिया. फिर काउंटर के लॉकर को तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी से हाथ साफ कर दिये. सीसीटीवी के अनुसार चोर चेहरे पर रुमाल बांधे हुए है और हाथ में चाकू लिए हुए है. वहीं, जब वह चोरी करके बाहर निकल रहा था, तब पेट्रोप पंप के कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी.

तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद कर्मचारी ने उसका पीछा भी किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह चोर गायब हो गया. इस मामले में माचलपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र मवाई का कहना है कि पेट्रोल पंप पर हुई चोरी के मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन भी कर लिया गया है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

MP News madhya-pradesh MP Crime news MP Crime news in hindi Rajgarh News
      
Advertisment