/newsnation/media/media_files/2025/06/10/YhpmrUaH9oJ7EkbAbczK.jpg)
Sonam gupta bewafa hai Photograph: (social)
Raja Raghuwanshi Murder: इंदौर के राजा रघुवंशी केस को लेकर एक तरफ कई चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का सैलाब उमड़ पड़ा. एक बार फिर 2016 का वायरल मीम 'सोनम गुप्ता बेवफ़ा है' ट्रेंड करने लगा. लोग पुराने मीम्स को फिर से शेयर करते हुए कहने लगे – 'सोनम कल भी बेवफा थी, आज भी बेवफा निकली.'
बता दें कि अगस्त 2016 में 10 रुपये के नोट पर लिखी एक लाइन “सोनम गुप्ता बेवफ़ा है” इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी. इस मीम ने पूरे देश में चर्चा बटोरी थी और 'सोनम' नाम विश्वासघात का प्रतीक बन गया था.
इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रिया
जैसे ही मामले की परतें खुलीं, इंटरनेट पर लोग एक बार फिर 'सोनम' नाम को लेकर मीम्स और चुटकुलों की बाढ़ ले आए. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह #SonamGuptaBewafaHai ट्रेंड करने लगा. कई यूजर्स ने तो यहां तक कह डाला कि 2016 की चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए था.
From
— Shaitan Singh (@Al_habibi786) June 9, 2025
Sonam Gupta bewafa hai
To
Sonam Raghuwanshi qaatil hai.
.......... pic.twitter.com/gqLZZykEbJ
सुपारी देकर किलर हायर
राजा रघुवंशी मामले में मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति की हत्या के लिए सुपारी किलर को हायर किया था. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के पीछे वजह सोनम का अपने सहकर्मी राज कुशवाहा से कथित प्रेम संबंध बताया जा रहा है.
एक बार फिर साबित हो गया कि सोनम गुप्ता बेवफा है।
— Adv. Anil Rawat (@Anil10071990) June 9, 2025
10 मई को सात जनम तक साथ निभाने की कश्मे खाई,
23 मई को पति को मरवाकर खाई में फेंकवा दिया,
अजब प्रेम की गजब कहानी#महाराजा_सहैलदेव_पासी_विजयदिवस#Indaurpic.twitter.com/IEWZ5wFjYq
पुलिस ने सोनम, राज और हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि सोनम और राज एक ही कंपनी में काम करते थे, और वहीं दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं.
रिश्तों पर खड़े किए सवाल
फिलहाल, पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है. सोनम, राज और अन्य आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना ने न केवल सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, बल्कि रिश्तों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
#SonamRaghuvanshi
— Sunil Rao (@memer_mitron) June 9, 2025
When wife says lets go to honeymoon afternoon marriage
Husband : pic.twitter.com/wfZkB5Lckc
यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: क्या प्रेग्नेंट है सोनम रघुवंशी, मेडिकल रिपोर्ट देख घूमा पुलिस का दिमाग
यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder: हनीमून पर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर, खुद को ऐसे रखे सेफ