'सोनम कल भी बेवफा थी और आज भी', सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स कर रहे जमकर ट्रोल

Raja Raghuwanshi Murder: सोशल मीडिया पर इस वक्त मीम्स की बाढ़ आई हुई है. यहां राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर यूजर्स सोनम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

Raja Raghuwanshi Murder: सोशल मीडिया पर इस वक्त मीम्स की बाढ़ आई हुई है. यहां राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर यूजर्स सोनम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sonam gupta bewafa hai

Sonam gupta bewafa hai Photograph: (social)

Raja Raghuwanshi Murder: इंदौर के राजा रघुवंशी केस को लेकर एक तरफ कई चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का सैलाब उमड़ पड़ा. एक बार फिर 2016 का वायरल मीम 'सोनम गुप्ता बेवफ़ा है' ट्रेंड करने लगा. लोग पुराने मीम्स को फिर से शेयर करते हुए कहने लगे – 'सोनम कल भी बेवफा थी, आज भी बेवफा निकली.'

Advertisment

बता दें कि अगस्त 2016 में 10 रुपये के नोट पर लिखी एक लाइन “सोनम गुप्ता बेवफ़ा है” इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी. इस मीम ने पूरे देश में चर्चा बटोरी थी और 'सोनम' नाम विश्वासघात का प्रतीक बन गया था.

इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रिया

जैसे ही मामले की परतें खुलीं, इंटरनेट पर लोग एक बार फिर 'सोनम' नाम को लेकर मीम्स और चुटकुलों की बाढ़ ले आए. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह #SonamGuptaBewafaHai ट्रेंड करने लगा. कई यूजर्स ने तो यहां तक कह डाला कि 2016 की चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए था. 

सुपारी देकर किलर हायर

राजा रघुवंशी मामले में मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति की हत्या के लिए सुपारी किलर को हायर किया था. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के पीछे वजह सोनम का अपने सहकर्मी राज कुशवाहा से कथित प्रेम संबंध बताया जा रहा है.

पुलिस ने सोनम, राज और हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि सोनम और राज एक ही कंपनी में काम करते थे, और वहीं दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं.

रिश्तों पर खड़े किए सवाल

फिलहाल, पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है. सोनम, राज और अन्य आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना ने न केवल सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, बल्कि रिश्तों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: क्या प्रेग्नेंट है सोनम रघुवंशी, मेडिकल रिपोर्ट देख घूमा पुलिस का दिमाग

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder: हनीमून पर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर, खुद को ऐसे रखे सेफ

MP News in Hindi madhya-pradesh Indore News Indore News in hindi Indore Indore crime news state news Indore News Hindi state News in Hindi
      
Advertisment