साइको किलर उदयन दास के साथ 'सेल्फी' लेते दिखे रायपुर पुलिसकर्मी

10 दिन की रिमांड पर भेजे गए साइको किलर उदयन दास पुलिस वालों के बीच सेलीब्रिटी बन गया है।

10 दिन की रिमांड पर भेजे गए साइको किलर उदयन दास पुलिस वालों के बीच सेलीब्रिटी बन गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
साइको किलर उदयन दास के साथ 'सेल्फी' लेते दिखे रायपुर पुलिसकर्मी

10 दिन की रिमांड पर भेजे गए साइको किलर उदयन दास पुलिस वालों के बीच सेलीब्रिटी बन गया है। रायपुर की कोर्ट के रिमांड पर भेजने के आदेश के बाद जेल ले जा रहे पुलिस वालों के बीच उदयन ने सेल्फी ली। ये सेल्फी पुलिस वैन में ही ली गई।

Advertisment

जिन पुलिसकर्मियों ने उदयन के साथ सेल्फी ली, वे रायपुर क्राइम ब्रांच से संबंधित है। रायपुर पुलिस ने गुरूवार को अपने माता-पिता और गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोपी उदयन की ट्रासिंट रिमांड मांगी थी।

इसे भी पढे़ं: भोपाल में प्रेमिका की हत्या कर घर में दफनाया, अपने हाथों से बनाया उस पर चबूतरा

चीफ ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट अरुण कुमार नंदी ने रायपुर पुलिस की याचिका को मंजूरी दे दी थी। पुलिस का कहना था कि चूंकि उसने अपने मापा पिता कि हत्या रायपुर में की थी, ऐसे में दास का वहां मौजूद होना आवश्यक है।

Source : News Nation Bureau

Udayan Das
Advertisment