/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/05/rainfall-70-5-11.jpg)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में शुक्रवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं, जिससे उमस बढ़ गई है. राज्य में शुक्रवार की सुबह से ही उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि आसमान में बादल छाने से धूप नहीं निकली, लेकिन उमस का असर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- समय पर नहीं मिली एबुलेंस तो महिला ने रिक्शे में ही बच्चे को जन्म दिया
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है. इस दौरान राज्य में सामान्य से अधिक बारिश हुई. खंडवा में 138 मिलीमीटर, रतलाम में 77 मिलीमीटर और मंडला में 110 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- अब 40 साल तक की उम्र के लोग कर सकेंगे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन
शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 24.9 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.8 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 25.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 40.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह वीडियो देखें-