Advertisment

इंदौर में खाद्य आपूर्ति निगम के तत्कालीन प्रबंधक के ठिकानों पर पड़ी रेड, मिली इतनी संपत्ति

खाद्य आपूर्ति निगम इंदौर के तत्कालीन प्रबंधक सलमान हैदर के बारे में लोकायुक्त पुलिस के पास लगातार शिकायत आ रही थी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
इंदौर में खाद्य आपूर्ति निगम के तत्कालीन प्रबंधक के ठिकानों पर पड़ी रेड, मिली इतनी संपत्ति

इंदौर में लोकायुक्त टीम का छापा

Advertisment

मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त टीम ने खाद्य आपूर्ति निगम के तत्कालीन प्रबंधक सलमान हैदर के 4 ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा है. सलमान हैदर इस समय कटनी में पदस्थ है. लोकायुक्त पुलिस द्वारा आज की गई छापा मार कार्रवाई में खाद्य अधिकारी के पास कई प्लॉट और फ्लैट मिले हैं. इस अधिकारी के घर के साथ ही साथ इंदौर में ही स्थित उसके साले के घर तक भी लोकायुक्त पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने सुबह जब 5 बजे एक साथ 4 ठीकानों पर छापे मारे, तो वहां मौजूद परिवार के सदस्य सो रहे थे.

यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस की कमान सौंपने की उठी मांग, मध्य प्रदेश में लगे पोस्टर

खाद्य आपूर्ति निगम इंदौर के तत्कालीन प्रबंधक सलमान हैदर के बारे में लोकायुक्त पुलिस के पास लगातार यह शिकायत आ रही थी कि उनके पास आय के अनुपात से अधिक सम्पत्ति अर्जित कर ली गई है. उनके द्वारा गलत आचरण करते हुए सम्पत्ति जमा करने का काम किया जा रहा है. इन शिकायतों के आधार पर लोकायुक्त पुलिस के द्वारा जांच का काम शुरू किया गया था. इस जांच में लोकायुक्त ने जब यह पाया कि उक्त खाद्य अधिकारी के खिलाफ प्राप्त हो रही शिकायतें सच है तो फिर लोकायुक्त के द्वारा इस अधिकारी पर शिकंजा कसने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई.

यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद इमरती देवी ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

आज सुबह लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर शहर में एक साथ चार स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की. इन सभी स्थानों पर कार्रवाई की कमान अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी गई. जिन स्थानों पर छापे मारे गए उसमें खाद्य अधिकारी सलमान हैदर के साले का घर भी शामिल है. यह घर माणिकबाग रोड पर नंदनवन में हैं. इस स्थान को विजय नगर के नाम से भी जाना जाता है. छापे की कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी दिनेश पटेल के द्वारा किया जा रहा है. अभी जांच का कार्य जारी है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर जो सम्पत्ति निकलकर सामने आई है, उसमें बड़ी संख्या में प्लाट, फ्लैट और मकान है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

खाद्य अधिकारी के पास मिलीं यह सम्पत्तियां 

  • फ्लैट नम्बर 202 बार्गल अपार्टमेंट.
  • इसी बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर भी 2 फ्लैट.
  • महालक्ष्मी नगर में 200 फीट की दुकान.
  • ग्लेमर हाइवे सिटी राऊ-पीथमपुर रोड पर 2 प्लाट.
  • जीवनधाम अपार्टमेंट विजय नगर माणिकबाग रोड पर फ्लैट क्रमांक 102.
  • गुलाबबाग कालोनी में प्लाट नं. 584-A, 533-A, 536-A.
  • अधिकारी के घर में 5 लाख रु. नकद मिले.
  • कागदीपुरा में स्थित मुस्कान अपार्टमेंट में 3 फ्लैट.
  • 4 पहिया वाहन के रूप में एक इनोवा क्रिश, एक मारुति स्विफ्ट मिली.
  • 2 पहिया वाहन के रूप में एक एक्टिवा और एक टीवीएस पेप.

Source : News Nation Bureau

Food Supply Corporation Indore Indore Lokayukta Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment