छापे में इंदौर प्राधिकरण के क्लर्क के यहां से मिली करोड़ों की संपत्ति

इंदौर में मध्य प्रदेश के लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर विकास प्राधिकरण के क्लर्क राजेंद्र बिरथरे के संतनगर स्थित आवास पर छापा मारकर उनके पास से करोड़ों की संपत्ति होने का खुलासा किया।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
छापे में इंदौर प्राधिकरण के क्लर्क के यहां से मिली करोड़ों की संपत्ति

फाइल फोटो

इंदौर में मध्य प्रदेश के लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर विकास प्राधिकरण के क्लर्क राजेंद्र बिरथरे के संतनगर स्थित आवास पर छापा मारकर उनके पास से करोड़ों की संपत्ति होने का खुलासा किया।

Advertisment

लोकायुक्त के पुलिस उपाधीक्षक ब्रजराज सिंह परिहार ने आईएएनएस को बताया कि बिरथरे के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत पर शुक्रवार सुबह उनके संतनगर स्थित आवास पर दबिश दी गई। इस दबिश में मिले दस्तावेजों से पता चला है कि इंदौर में उनके तीन आवास और एक भूखंड हैं।

परिहार के मुताबिक, बिरथरे के घर से एक किलोग्राम सोना और साढ़े तीन किलोग्राम चांदी के जेवरात मिले हैं। इसके अलावा उनकी खरगोन में 32 एकड़ कृषि भूमि है। बिरथरे के सेवाकाल का कुल वेतन जोड़ा जाए तो वह केवल 25 लाख रुपये ही बैठता है। वह अगले माह सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, बिरथरे और उनके परिवार के सदस्यों के 12 बैंकों में 37 खाते हैं। 18 पॉलिसियों के दस्तावेज मिले हैं। नौ गाड़ियां हैं, जिनमें चार गाड़ी चार पहिया और पांच दोपहिया हैं। उसके अलावा भी कई स्थानों पर निवेश के दस्तावेज मिले हैं। इस मामले की जांच जारी है।

Source : News Nation Bureau

clerk Indore Lokayukta Police
      
Advertisment