फाइल फोटो (Photo Credit: News State)
Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने एक बयान जारी दे एक बार फिर से मोदी सरकार में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा दिए है्ं. कमलनाथ ने कहा कि कहते हैं कि मैंने सर्जिकल स्ट्राइक की. कब और कहां की सर्जिकल स्ट्राइक इस बारे में देश को विस्तारपूर्वक कुछ तो बताएं. आज राष्ट्रवाद की बात करते हैं और कौन-सा पाठ पढ़ाएंगे राष्ट्रवाद का.
#WATCH Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath: Indira Gandhi sarkar thi, jab 90,000 Pakistani jawanon ne surrender kiya tha. Ye uski baat nahi karenge, kehte hain maine surgical strike ki. Kaun si surgical strike ki? pic.twitter.com/oBcNP4ahv6
— ANI (@ANI) February 20, 2020
कमलनाथ ने कहा कि जब इंदिरा गांधी की सरकार थी तब 90 हजार पाकिस्तानी जवानों ने सरेंडर किया था. वहीं कमलनाथ ने भोपाल में कहा था कि उनकी सरकार प्रदेश में राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) लागू नहीं करेगी.कमलनाथ ने स्पष्ट किया, 'मध्यप्रदेश में वह वर्तमान में एनपीआर लागू नहीं करने जा रहे.' उन्होंने कहा कि एनपीआर की जिस अधिसूचना की बात की जा रही है, वह 9 दिसम्बर 2019 की है.इस अधिसूचना के बाद केंद्र की सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) बनाया, अर्थात जो एनपीआर अधिसूचित किया गया है, वह सीएए, 2019 के तहत नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें- मंदिर की तरह मस्जिद के लिए भी ट्रस्ट क्यों नहीं बनाती मोदी सरकार : शरद पवार
कमलनाथ ने कहा था कि अधिसूचना नागरिकता कानून -1955 की नियमावली-2003 के नियम 3 के तहत जारी की गई.मालूम हो कि भोपाल मध्य के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सोमवार दोपहर में धमकी दी थी कि यदि कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार एनपीआर लागू करने के अपने फैसले को वापस नहीं लेगी तो वह पूरे राज्य में अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.