लड़के ने कहा- अगर तू मुझे न मिली तो तेरा चेहरा खराब कर दूंगा, बात नहीं बनी तो स्कूल के बाहर ही कर डाला ये कांड

पीड़िता ने बताया कि सनकी लड़के ने करीब डेढ़ साल पहले भी उसके चेहरे को तेजाब से जलाने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं सनकी लड़के ने पीड़िता की मां को भी चाकू दिखाकर डराया-धमकाया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
लड़के ने कहा- अगर तू मुझे न मिली तो तेरा चेहरा खराब कर दूंगा, बात नहीं बनी तो स्कूल के बाहर ही कर डाला ये कांड

लड़कियां डर के मारे पुलिस में ऐसे बदमाशों की शिकायत नहीं करती हैं.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक सनकी आशिक ने लड़की के चेहरे और गर्दन पर चाकू से एक के बाद एक कई हमले कर दिए. इस हमले में लड़की बुरी तरह से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है, जिसमें सनकी आशिक ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता 12वीं कक्षा की छात्रा है और सनकी लड़के ने स्कूल के बाहर ही लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने मारपीट में आरोपी लड़के के कपड़े भी फाड़ डाले. पिटाई के दौरान आरोपी लड़का जोर-जोर से पापा-पापा कहकर चीखता रहा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- नाले में डुबकी लगाकर शादी करने मंडप में पहुंचा दूल्हा! पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश

पीड़िता ने बताया कि सनकी लड़के ने करीब डेढ़ साल पहले भी उसके चेहरे को तेजाब से जलाने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं सनकी लड़के ने पीड़िता की मां को भी चाकू दिखाकर डराया-धमकाया था. आरोपी ने लड़की से कहा था कि अगर तू न मिली तो तेरा चेहरा खराब कर दूंगा. पूरे मामले में एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि सनकी लड़के द्वारा धमकियां देने पर शांत रहने की वजह से ही उसका हौंसला बढ़ गया. अधिकारी ने कहा कि लड़की को पहले ही इस मामले में पुलिस से शिकायत कर देनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें- कर्ज के बोझ में दबे ऑटो ड्राइवर ने सवारी को लौटाया 10 लाख रुपयों से भरा बैग, फिर कही ऐसी बात.. जीत लिया देश का दिल

आमतौर पर ऐसे मामलों में देखा जाता है कि एकतरफा प्यार में सनकी आशिक रिश्ता न बनने की स्थिति में लड़की को काफी नुकसान पहुंचा देते हैं. तो वहीं दूसरी ओर लड़कियां डर के मारे पुलिस में ऐसे बदमाशों की शिकायत नहीं करती हैं. लड़कियों को खुद के साथ-साथ परिवार की भी सुरक्षा की चिंता होती है, जिसकी वजह से वे सब कुछ सहती रहती हैं.

Source : Sunil Chaurasia

Love Story School Girl one sided love madhya-pradesh Ujjain acid attack threat
      
Advertisment