/newsnation/media/media_files/2025/08/24/dhar-sex-racket-busted-2025-08-24-22-23-04.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)
Sex Racket Busted: मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर में पुलिस ने एक किराए के मकान में दबिश देकर देह व्यापार के गोरखधंधे का खुलासा किया है. यह कार्रवाई शनिवार देर रात जौहरी कॉलोनी स्थित एक कमरे में की गई. पुलिस ने मौके से एक महिला और एक युवक को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि जौहरी कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय खुशबू पति माखन पंवार किराए के कमरे से गुपचुप तरीके से देह व्यापार चला रही थी. गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने पुलिस टीम गठित कर दबिश दी. मौके पर महिला के साथ 21 वर्षीय युवक मंगल पिता अनिल सूर्यवंशी, निवासी ग्राम उरदना, को पकड़ा गया. पुलिस ने वहां से करीब साढ़े चार हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की.
ऐसे हुआ अवैध कारोबार का खुलासा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब्त मोबाइल फोन से इस अवैध कारोबार से जुड़े और कई अहम राज सामने आने की संभावना है. फिलहाल दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की पूछताछ में पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य नाम और नेटवर्क का भी खुलासा होगा.
आरोपित महिला लंबे से धंधे में थी लिप्त
एसडीओपी बेनीवाल ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपित महिला लंबे समय से इस धंधे में लिप्त थी. आसपास के इलाके में इसकी गतिविधियों की भनक लगने के बाद ही मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी. सूचना की पुष्टि होते ही तुरंत दबिश देकर कार्रवाई की गई.
इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक रानी गुप्ता, मनोज पाटीदार, महिला आरक्षक सुनीता और अनीता सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि महिला किन-किन लोगों के संपर्क में थी और इस अवैध कारोबार का संचालन किस स्तर तक फैला हुआ है.
मामले पर क्या बोले स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि जौहरी कॉलोनी में पिछले कुछ समय से संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं. लोगों ने संदेह तो जताया, लेकिन पुख्ता सबूत न होने के कारण पुलिस तक मामला नहीं पहुंच पा रहा था. मुखबिर की सक्रियता और पुलिस की तत्परता से आखिरकार इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ हो गया.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके. अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Indore News: Indore Police ने Sex Racket का किया खुलासा, 6 युवक, 5 लड़कियां गिरफ्तार