logo-image

बारिश से नाले हुए उफान पर, कच्चे पुल से गिर कर बह गए पुजारी

सोमवार रात को शुरू हुई तेज बारिश के चलते नगर के नाले उफान पर रहे. जिसके चलते मंदिर के पुजारी के बह जाने से मौत हो गई.

Updated on: 25 Jun 2019, 09:51 AM

highlights

  • साइकिल से घर जा रहे थे पुजारी
  • झाड़ियों में अटकी मिली साइकिल
  • एक किलोमीटर दूर मिला शव

उन्हेल:

सोमवार रात को शुरू हुई तेज बारिश के चलते नगर के नाले उफान पर रहे. जिसके चलते मंदिर के पुजारी के बह जाने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नगर के लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर के पुजारी संजय पाठक रात्रि में बेडावन रोड स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- ICU वार्ड में डेढ़ घंटे तक बत्ती गुल, मोमबत्ती के सहारे मरीजों का इलाज

बारिश के कारण बेडावन रोड स्थित पानी की टंकी के पास बने नाले में पानी अधिक था. जिससे पानी पुल के ऊपर से बह रहा था. पुजारी संजय पाठक अपनी साइकिल से पुल पार कर रहे थे कि तभी बहाव में उनका संतुलन बिगड़ने के कारण पुल से नीचे गिर गए.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: नीमच जेल ब्रेक कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

जिसके कारण वह पानी में बह गए. उनकी सायकिल पुल के नीचे झाड़ियों में अटक गई लेकिन उनका शव 1 किमी दूर माली धर्मशाला के पीछे खाल की झाड़ियों में अटका मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.