जाको राखे साइयां...इधर महिला लगाई फांसी उधर बच्‍चे ने लिया जन्‍म

"जाको राखे साइयां मार सके न कोई" यह कहावत कटनी जिले के खिरहनी चौकी में चरितार्थ होते नजर आई.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
जाको राखे साइयां...इधर महिला लगाई फांसी उधर बच्‍चे ने लिया जन्‍म

नवजात शिशु

"जाको राखे साइयां मार सके न कोई" यह कहावत कटनी जिले के खिरहनी चौकी में चरितार्थ होते नजर आई. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. लक्ष्मी सिंह नामक गर्भवती महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे पर लटक गई और लटके हुए ही एक शिशु को जन्म दिया. प्लेसेंटा के द्वारा बच्चा मां से जुड़ा हुआ था जिसे देख कर परिजनों ने तुरंत डायल 108 और 100 द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई. 

Advertisment

मृत महिला को जन्मे बच्चे के साथ जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा बच्चे का नाल काट कर मां से अलग किया गया और साथ ही बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत जिला चिकित्सालय के गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया जिसके के बाद बच्चे की हालत मे सुधार देखा गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा महिला के मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Born Baby pregnant woman suicide hanging
      
Advertisment