/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/30/01-Uma-Bharti-65.jpg)
यही फोटो ट्वीट किया था जीतू पटवारी ने
जीतू पटवारी (Jitu Patwari) द्वारा साध्वी प्रज्ञा पर किए गए ट्वीट पर साध्वी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसे अश्लील शब्दों का इस्तेमाल सिर्फ कांग्रेस के लोग ही कर सकते हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू पर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब तक कोी व्यक्ति भाजपा में रहता है वह देश भक्त बना रहता है. कांग्रेस में जाते ही वह देश विरोधी बातें करने लगता है.
दो राजनीतिक साध्वियों का विलाप ..।
संत समाज को सकारात्मकता देता है,जीवन को खुशी-खुशी जीने की दिशा देता है।
दो राजनीतिक साध्वियों का राजनीतिक लालसा के लिए विलाप, भोपाल की जनता तय करें..। pic.twitter.com/mIHOnt29eI
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 30, 2019
वहां पर उनका सिलेबस बदल जाता है. सोमवार को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और उमा भारती दोनों आपस में गले मिल रही थीं. जिसके बाद दोनों रोने लगी. कांग्रेस के मंत्री जीतू पटवारी ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा दो राजनीतिक साध्वियों का विलाप.
यह भी पढ़ें- जब उमा भारती से मिली तो ऐसे फूट-फूटकर रोने लगी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, देखें VIDEO
संत समाज को सकारात्मकता देता है,जीवन को खुशी-खुशी जीने की दिशा देता है. दो राजनीतिक साध्वियों का राजनीतिक लालसा के लिए विलाप, भोपाल की जनता तय करें.
Source : News Nation Bureau