दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित टीम सम्मानित, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को खास बनाने की तैयारी
पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई जांच मामलों में पहली सजा
बीएमसी की घटना पर राजनीतिक एजेंडा पकाने की कोशिश कर रहा विपक्ष: जगन्नाथ प्रधान
आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे ओमकार साल्वी
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति
इमरान मसूद मूल रूप से कांग्रेसी नहीं, बल्कि सपाई हैं: उदयवीर सिंह
दिल्ली : थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में सात साल की वान्या शर्मा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
महाराष्ट्र में थ्रस्ट सेक्टर और उच्च प्रौद्योगिकी में 1.35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी
आंध्र प्रदेश : सीएम नायडू ने जगन मोहन रेड्डी पर अमानवीय राजनीति करने का आरोप लगाया

बीजेपी में सेंधमारी के बाद कांग्रेस के अंदर उत्साह, पार्टी दफ्तर पर लगे पोस्टर

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश से भले ही मौसम ठंडा पड़ गया है, मगर राज्य की सियासत का मिजाज गर्म होता जा रहा है.

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश से भले ही मौसम ठंडा पड़ गया है, मगर राज्य की सियासत का मिजाज गर्म होता जा रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
बीजेपी में सेंधमारी के बाद कांग्रेस के अंदर उत्साह, पार्टी दफ्तर पर लगे पोस्टर

फाइल फोटो

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश से भले ही मौसम ठंडा पड़ गया है, मगर राज्य की सियासत का मिजाज गर्म होता जा रहा है. प्रदेश में लगातार सियासी उथल पुथल चल रही है. अब जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता चेहरों पर आई शिकन को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी में सेंधमारी के बाद कांग्रेस के अंदर उत्साह दिखने लगा है. बीजेपी के दो विधायकों के कमलनाथ सरकार को समर्थन देने के बाद कमलनाथ सरकार के समर्थन में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस नेताओं में अति उत्साह नजर आ रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कांग्रेस से संपर्क वाले विधायकों पर बीजेपी की खास नजर, जानिए कौन-कौन विधायक हैं ऐसे

भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है. यह पोस्टर कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने लगाया है. इस पोस्टर में लिखा है, 'मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सदन में फ्लोर टेस्ट में दो बीजेपी के विधायक के समर्थन प्राप्त कर ये साबित कर दिया की मध्य प्रदेश में जन हितैशी कमलनाथ सरकार चलेगी.' 

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बीजेपी नेता प्रदेश की कमलनाथ सरकार के न चलने देने का दम भर रहे थे. कर्नाटक के घटनाक्रम के बाद बीजेपी नेताओं के चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी. मगर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के अपना पहला दांव चलकर सबको चौंका दिया. विधानसभा के भीतर 2 बीजेपी विधायकों ने खुले तौर पर कांग्रेस के विधेयक का समर्थन कर दिया. जिसको सीएम कमलनाथ की राजनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कमलनाथ के कौशल के आगे बौनी पड़ी बीजेपी, अब आगे किसकी क्या होगी चाल, पढ़िए पूरी खबर

बता दें कि कमलनाथ सरकार के भविष्य को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस के पास विधानसभा में पूर्ण बहुमत नहीं है. फिलहाल यह सरकार बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से चल रही है. विधानसभा के गणित पर नजर दौड़ाएं तो 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं, उसे निर्दलीय चार, बसपा के दो और सपा के एक विधायक का समर्थन हासिल है. वहीं बीजेपी के पास 108 विधायक हैं और एक पद रिक्त है.

यह वीडियो देखें- 

congress madhya-pradesh bhopal shivraj-singh-chauhan BJP MP Congress MP cm kamalnath
      
Advertisment