मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश से भले ही मौसम ठंडा पड़ गया है, मगर राज्य की सियासत का मिजाज गर्म होता जा रहा है. प्रदेश में लगातार सियासी उथल पुथल चल रही है. अब जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता चेहरों पर आई शिकन को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी में सेंधमारी के बाद कांग्रेस के अंदर उत्साह दिखने लगा है. बीजेपी के दो विधायकों के कमलनाथ सरकार को समर्थन देने के बाद कमलनाथ सरकार के समर्थन में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस नेताओं में अति उत्साह नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस से संपर्क वाले विधायकों पर बीजेपी की खास नजर, जानिए कौन-कौन विधायक हैं ऐसे
भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है. यह पोस्टर कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने लगाया है. इस पोस्टर में लिखा है, 'मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सदन में फ्लोर टेस्ट में दो बीजेपी के विधायक के समर्थन प्राप्त कर ये साबित कर दिया की मध्य प्रदेश में जन हितैशी कमलनाथ सरकार चलेगी.'
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बीजेपी नेता प्रदेश की कमलनाथ सरकार के न चलने देने का दम भर रहे थे. कर्नाटक के घटनाक्रम के बाद बीजेपी नेताओं के चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी. मगर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के अपना पहला दांव चलकर सबको चौंका दिया. विधानसभा के भीतर 2 बीजेपी विधायकों ने खुले तौर पर कांग्रेस के विधेयक का समर्थन कर दिया. जिसको सीएम कमलनाथ की राजनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- कमलनाथ के कौशल के आगे बौनी पड़ी बीजेपी, अब आगे किसकी क्या होगी चाल, पढ़िए पूरी खबर
बता दें कि कमलनाथ सरकार के भविष्य को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस के पास विधानसभा में पूर्ण बहुमत नहीं है. फिलहाल यह सरकार बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से चल रही है. विधानसभा के गणित पर नजर दौड़ाएं तो 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं, उसे निर्दलीय चार, बसपा के दो और सपा के एक विधायक का समर्थन हासिल है. वहीं बीजेपी के पास 108 विधायक हैं और एक पद रिक्त है.
यह वीडियो देखें-