/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/01/poster-42.jpg)
कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर( Photo Credit : ANI)
मध्य प्रदेश में एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. जन्माष्टमी के मौके पर कांग्रेस कार्यालय भोपाल के बाहर लगे पोस्टर पर जमकर बवाल हो रहा है. इस पोस्टर को कांग्रेस कार्यालय पर लगाया गया है. पोस्टर में कमलनाथ और शिवराज सरकार के कामकाज की तुलना कर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कृष्ण के रूप में दिखाया गया है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कंस बताया गया है. पोस्टर में ओबीसी आरक्षण, बिजली बिल, बेरोजगारों पर लाठीचार्ज, बीजेपी सरकार में बढ़ी महंगाई, बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न के बिंदुओं को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा गया है.
A poster depicting Congress' Kamal Nath as Lord Krishna & Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan as 'Kans Mama' was put up outside Cong office, Bhopal.
Through this poster, people are urging Kamal Nath Ji to contest 2023 polls & teach BJP a lesson:Shahyar Khan, Congress(31.08) pic.twitter.com/QDsy1W1NX0
— ANI (@ANI) August 31, 2021
पोस्टर को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा है कि प्रदेश के हालातों को लेकर पोस्टर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में जनता के हित में बड़े फैसले लिए गए थे, लेकिन बीजेपी सरकार में जनता परेशान है.
बीजेपी ने भी साधा निशाना
पोस्टर को लेकर मचे बवाल के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा धर्म का मख़ौल उड़ाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी सोनिया गांधी को दुर्गा बताते हैं तो कभी कमलनाथ को कृष्ण. कांग्रेस ने हमेशा ही धर्म का मजाक उड़ाया है. यह महान भारत को बदनाम भारत कहते हैं, यह कांग्रेस की सोच को जाहिर करता है.
Source : News Nation Bureau