/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/04/pjimage-11-55.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
सोशल मीडिया पर बीते एक दो दिन से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स अपनी ठेली पर रखे फलों पर थूक लगाकर उन्हें बेचने के लिए सजा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो रायसेन जिले का बताया जा रहा है. वीडियो को लेकर लोग जमकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस मामले में मीडिया की ओर से जानकारी दिए जाने के बाद रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला ने कोतवाली थाने को जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना से लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस को लेना पड़ा भूतों का सहारा
उन्होंने बताया कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना हैं लेकिन घटना गलत हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को डरने को जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग सजगता से काम कर रहा हैं. अफवाओं पर ध्यान ना देते हुए कोरोना को रुकने के लिए घरों में ही सुरक्षित रहें. एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद दूसरे फल बेचने वालों पर भी नजर रखी जा रही है.
Source : News State
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us