पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में मनाया कोरोना वॉरियर के बेटे का जन्म दिन

पुलिस के साथ ही डॉक्टर और नर्स भी अस्पतालों में कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

पुलिस के साथ ही डॉक्टर और नर्स भी अस्पतालों में कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में मनाय

फोटो( Photo Credit : New State)

कोरोना वायरस के दौरान पुलिस और प्रशासन 1 महीने से जनता को कोरोना से बचाव को लेकर एक योद्धा के रूप में शहर के चौराहों पर तैनात है. पुलिस के साथ ही डॉक्टर और नर्स भी अस्पतालों में कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना योद्धाओं को अपने और परिवार से ज्यादा लोगों की चिंता है. यही कारण है कि एक महीने से अपनी जान जोखिम में डालकर यह लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Advertisment

पुलिसकर्मियों के साथ डॉक्टर और नर्स अपने परिवार से दूर रहकर लोगों को इस जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा दे रहे हैं. गंगानगर में एक महिला कोरोना योद्धा बतौर नर्स अस्पताल में सेवा दे रही है जिसके बेटे सिद्धार्थ मिश्रा का जन्मदिन था.

यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग जीतने वाले डॉक्टर ने चलाया प्लाज्मा दान अभियान

जन्मदिन को मनाने के लिए पुलिस विभाग की टीम पहुंची. टीम में सीएसपी अनिल सिंह राठौर, कोतवाली थाना टीआई महेंद्र सिंह परमार, प्रशिक्षु डीएसपी और औद्योगिक थाना टीआई प्रतिष्ठा राठौर, सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह सिसोदिया, नाहर दरवाजा थाना टीआई शैलेंद्र सिंह मुकाती और बीएनपी थाना टीआई तारेश कुमार सोनी के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थीम इस दौरान बर्थडे बॉय सिद्धार्थ मिश्रा के साथ केक काटा. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने सिद्धार्थ को जन्मदिन की बधाइयां दी और उपहार भी दिए.

Source : News State

corona MP
      
Advertisment