आमतौर पर खाकी वर्दी वालों को कड़क मिजाज और रूखे स्वभाव का माना जाता है, मगर उनके दिल में भी भावनाओं का ज्वार होता है. इसका प्रमाण हैं जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, जिन्होंने एक हत्यारे की बेटी के पुलिस अफसर बनने के सपने को पूरा करने की ठानी है. अमित सिंह इस सात वर्षीय बच्ची की पढ़ाई का खर्च तो उठाएंगे ही, उसे सप्ताह में एक दिन अपने आवास पर भी रखेंगे. उनकी इस पहल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. तस्वीर में वर्दीधारी पुलिस अधीक्षक अमित सिंह और उनकी टेबल पर बैठी एक मासूम रोशनी (काल्पनिक नाम) नजर आ रही है. यह तस्वीर एक पुलिस अफसर की सहृदयता की कहानी कह रही है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के मध्य प्रदेश को कर्नाटक बनाने के मंसूबे पर फिरा पानी! जानिए कैसे हुआ ऐसा
रोशनी के पिता अज्जू यादव ने शराब के नशे में अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी की 20 जुलाई को जमीन पर पटककर हत्या कर दी थी. इस घटना को घटित होते रोशनी ने अपनी आंखों से देखा था. पुलिस ने जब मासूम की हत्या की तहकीकात की और इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिंह की रोशनी से बात हुई तो उसने हकीकत बयां कर दी. रोशनी की मां इन दिनों अस्पताल में है और पिता जेल में. वहीं रोशनी को नारी निकेतन में रखा गया है. एक मासूम के नारी निकेतन जाने का घटनाक्रम पुलिस अधीक्षक के दिल को छू गया.
यह भी पढ़ें- मिलावटखोरों की सूचना दीजिए और 11 हजार रुपये इनाम पाइए, कमलनाथ सरकार ने किया एलान
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि उन्होंने तय किया है कि बच्ची की शिक्षा का खर्च वह उठाएंगे, साथ ही सप्ताह में एक दिन रोशनी को अपने आवास पर परिवार के साथ रखेंगे. सिंह के दो बच्चे हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'रोशनी से जब बात की तो उसने पुलिस में जाने की इच्छा जाहिर की. इसलिए मैं भी चाहता हूं कि रोशनी पुलिस अफसर बने. उसके सपने को पूरा करने का प्रयास करेंगे. रोशनी सप्ताह में एक दिन मेरे परिवार के साथ बिताकर सहज तो होगी ही साथ में वह एक पुलिस अफसर के परिवार को करीब से समझ सकेगी. उसे इससे प्रेरणा भी मिलेगी.'
अमित सिंह ने रोशनी के प्रति आकर्षण की वजह बताई कि जब रोशनी से बात की तो उसके जवाब प्रभावित करने वाले थे. वह सामान्य बच्चों से कुछ अलग है. उसके भीतर पुलिस विभाग में जाने की इच्छा है, लिहाजा मैंने उसकी मदद करने का फैसला किया.
यह वीडियो देखें-