/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/05/bike-fire-56.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)
पन्ना के सिमरिया में शुक्रवार यानी 26 अक्टूबर की शाम दो परिवारों के बीच हुए आपसी विवाद में एक युवक की जान चली गई. इस मामले में पुलिस अभी भी आरोपियों को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने अब आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है. पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम आरोपियों पर घोषित किया है.
ये हुआ था उस दिन
जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले के सिमरिया तहसील अंतर्गत चिलखा ग्राम निवासी राम सिंह अपने परिवार के साथ सिमरयि में रहता था. वहीं दूसरे पक्ष से फैजल पिता सैयाद भी सिमरिया में ही रहता है. खेल-खेल में बच्चों के विवाद में दोनों परिवारों के बीच विवाद काफी बढ़ गया. स्थिति गंभीर हो गई. इसी विवाद में राम सिंह की हत्या हो गई. हत्या के बाद आगजनी की घटना भी हुई. पुलिस ने पूरी रात सख्ती से कार्रवाई करते हुए पूरी रात भर धर पकड़ अभियान चलाया और हत्या में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- राजोत्सव के बहाने सोनिया का छत्तीसगढ़ दौरा, कार्यकर्ताओं में उत्साह
हत्याकांड के बाद आगजनी की घटना सामने आई है. एसडीओपी पुलिस का कहना है कि आगजनी की घटना को अंजाम देने वालों में आरोपी भूपेंद्र सिंह लुधिनी, छोटे राजा दनवारा, राहुल सिंह सुनवानी, नीरज दुबे सुनवानी, सत्येंद्र सिंह चीखला, संजू अहिरवार सिमरिया, गोरेलाल नाई सिमरिया, चाली राजा मकरंद गंज को चिन्हित किया गया है. पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा इन फरार आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us