MP: हिंदू महासभा के दफ्तर में स्थापित की गई नाथूराम गोडसे की मूर्ति को पुलिस ने हटाया

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के दफ्तर में स्थापित की गई नाथूराम गोडसे की मूर्ति को पुलिस और प्रशासन ने मिलकर हटा दी है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
MP: हिंदू महासभा के दफ्तर में स्थापित की गई नाथूराम गोडसे की मूर्ति को पुलिस ने हटाया

हिंदू महासभा के दफ्तर में लगी नाथूराम गोडसे की मूर्ति (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के दफ्तर में स्थापित की गई नाथूराम गोडसे की मूर्ति को पुलिस और प्रशासन ने मिलकर हटा दिया है।

Advertisment

पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश के बाद ताला तोड़कर मूर्ति हटाने की कार्रवाई की और उस कमरे को सील कर दिया, जहां मूर्ति रखी थी। इससे पहले जिलाधिकारी ने मूर्ति हटाने के लिए एक घंटे की मोहलत दी थी।

हिंदू महासभा के दफ्तर पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। मूर्ति हटाने की घटना के बाद हिंदू महासभा के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है।

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगाने के लिए जमीन की अनुमति देने से प्रशासन ने इंकार कर दिया था।

इसके बाद 15 नवंबर को ग्वालियर में हिंदू महासभा ने अपने लश्कर स्थित कार्यालय में पूरे विधि-विधान से नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित की थी।

कांग्रेस पार्टी ने गोडसे की मूर्ति लगाने का जबरदस्त विरोध किया था और साथ ही मूर्ति लगाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।

और पढ़ें: योगी बोले- भंसाली लोगों की भावनाओं से खेलने के आदी

HIGHLIGHTS

  • 15 नवंबर को नाथूराम गोडसे की मूर्ति को पुलिस और प्रशासन ने मिलकर हटा दी
  • हिंदू महासभा के दफ्तर पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया

Source : News Nation Bureau

Nathuram Godse Gwalior Hindu Mahasabha madhya-pradesh
      
Advertisment