logo-image

By Election : पोहरी विधानसभा सीट पर चौंका सकती है BSP

साल 2018 में पोहरी विधानसभा सीट पर बसपा के कैलाश कुशवाह ने कांग्रेस के सुरेश रथखेड़ा को कड़ी टक्कर दी थी.

Updated on: 21 Oct 2020, 12:12 PM

शिवपुरी:

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले है, जिस पर तीन नवंबर को मतदान होंगे. जिस सीटों उपचुनाव हो रहे है इनमें पोहरी विधानसभा सीट एक है. पोहरी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. पोहरी विधानसभा सीट शिवपुरी जिले में आती है. पोहरी विधानसभा सीट पर 2018 में कांग्रेस से सुरेश किरार राठाखेड़ा ने जीत दर्ज की थी. 

यह भी पढ़ें : By Election : ग्वालियर पूर्व सीट पर सिंधिया की दांव पर प्रतिष्ठा, जानें क्या है समीकरण

साल 2008 और 2013 में यह थे चुनावी नतीजे
साल 2013 के चुनाव में बीजेपी के प्रहलाद भारती ने 45209 वोट हासिल कर बीएसपी के हरिवल्लभ शुक्ला को 19 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. 2008 के चुनाव में भी प्रहलाद भारती ने जीत हासिल की थी. भारती को 53068 वोट मिले थे. इस बार भी बीएसपी के हरिवल्लभ शुक्ला 49443 वोट के साथ दूसरे स्थान पर थे. 2018 में  पोहरी विधानसभा सीट पर बसपा के कैलाश कुशवाह ने कांग्रेस के सुरेश रथखेड़ा को कड़ी टक्कर दी थी.