अब मध्य प्रदेश में प्लाज्मा थेरेपी से होगा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की ओर से अनुमति मिलने के बाद प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत हो गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
coronavirus

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से होगा. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने यह बात रविवार को कही. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की ओर से अनुमति मिलने के बाद प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत हो गई है. मंत्री डॉ. मिश्रा ने ट्वीट कर बताया, "केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दो दिन पूर्व किए गए मेरे अनुरोध पर, उनके निर्देशानुसार इंदौर के श्री अरविंदो मेडिकल कॉलेज से आज (रविवार) प्लाज्मा थैरेपी की शुरुआत हो गई है."

Advertisment

यह भी पढ़ेें-मध्य प्रदेश के 24 सौ मजदूरों की गुजरात से वापसी का दौर शुरू, करीब सौ बस रवाना

उन्होंने आगे लिखा है, "मुझे उम्मीद है कि कोरोना पर विजय पाने में यह थेरेपी बेहद कारगर साबित होगी. आपके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद."

इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा हैं. यहां अब मरीजों की संख्या 1176 हो गई है. वहीं मौत का आंकड़ा 57 तक पहुंच गया है. इसके अलावा यहां 107 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

Source : News State

MP corona Plasma
      
Advertisment